प्रेग्नेंट महिलाओं को पैरासिटामोल से खतरा? ट्रंप के दावे पर WHO का बड़ा बयान आया सामने

ट्रंप ने कहा- पैरासिटामोल से बढ़ सकता है बच्चों में ऑटिज्म का खतरा, WHO और EMA ने खारिज किए सभी दावे

392
WHO

 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान पैरासिटामोल (Acetaminophen) का सेवन करने से बच्चों में ऑटिज्म का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने यहां तक कहा कि यूएस FDA को गर्भवती महिलाओं के लिए पैरासिटामोल पर चेतावनी लेबल जोड़ना चाहिए। ट्रंप के इस बयान ने दुनियाभर में बहस छेड़ दी। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (EMA) ने ट्रंप के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

WHO ने दिया साफ बयान

WHO के प्रवक्ता तारिक जासारेविक ने जेनेवा में कहा कि अब तक ऐसा कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं मिला है, जो ट्रंप के दावे का समर्थन करता हो। उन्होंने साफ किया कि पैरासिटामोल को प्रेग्नेंसी में सुरक्षित माना जाता है, अगर इसे डॉक्टर की सलाह पर और तय खुराक में लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि टीकों और पैरासिटामोल को लेकर उठने वाले ऐसे बेबुनियाद सवालों का विज्ञान ने बार-बार जवाब दिया है।

FDA ने भी नहीं जारी की चेतावनी

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी FDA ने भी ट्रंप के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि गर्भवती महिलाओं में पैरासिटामोल के इस्तेमाल और बच्चों में ऑटिज्म के खतरे के बीच कोई सीधा संबंध साबित नहीं हुआ है। FDA ने अब तक इस दवा पर कोई चेतावनी जारी नहीं की है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप इस मुद्दे को राजनीतिक रूप से भुना रहे हैं, जबकि वैज्ञानिक आंकड़े उनके दावों का समर्थन नहीं करते।

Read More-ट्रैफिक जाम में फंसे फ्रांस के राष्ट्रपति! मैक्रों ने अचानक ट्रंप को लगाया फोन, वीडियो वायरल