Robot Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पहले तो चौंक जाते हैं और फिर मुस्कुरा उठते हैं। वीडियो में एक छोटा बच्चा जैसा दिखने वाला रोबोट टोपी पहनकर जबरदस्त डांस करता नजर आता है। शुरुआत में हर कोई उसे एक नन्हा बच्चा समझ लेता है, लेकिन जैसे ही वह रोबोट गिरता है और फिर भी बिना रुके थिरकता रहता है, तब जाकर सच्चाई सामने आती है। यह दृश्य इतना रोचक है कि लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं।
गिरा… फिर भी रुका नहीं, डांस चलता रहा
इस वायरल वीडियो में रोबोट ने खास अंदाज में टोपी पहन रखी है और उसके हाव-भाव एक प्रोफेशनल डांसर जैसे हैं। वह बिल्कुल इंसानों की तरह लय में झूमता है और गिरने के बाद भी उसका डांस रुकता नहीं। तकनीक की दुनिया में यह एक नई छलांग मानी जा रही है, क्योंकि यह रोबोट गिरने के बाद खुद को बैलेंस करता है और फिर से डांस मूव्स करने लगता है। इससे यह साबित होता है कि रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी अब सिर्फ कामकाजी नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी तेजी से कदम रख रही है।
— Justin🦩Boldaji (@justinboldaji) July 24, 2025
लोग बोले – इंसानों से बेहतर डांसर है ये रोबोट!
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस डांसिंग रोबोट को ‘रियल स्टार’ कहना शुरू कर दिया है। कुछ ने तो यह भी कहा कि “इस रोबोट का डांस तो कुछ इंसानों से भी बेहतर है!” कई टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह वीडियो अगली पीढ़ी की रोबोटिक क्षमताओं की झलक है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह रोबोट किस कंपनी का है और कहां बनाया गया है, लेकिन इतना जरूर तय है कि इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।