Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में एक कपल को नहर के किनारे खड़े देखा जा सकता है। शुरुआत में यह आम दृश्य लगता है, लेकिन अचानक दोनों एक-दूसरे को बांहों में भरते हैं और पानी की तेज बहाव वाली धार में कूद जाते हैं। यह नजारा देखकर किनारे खड़े लोग सन्न रह गए। बहाव इतना तेज था कि कुछ क्षणों तक यह समझ नहीं आया कि दोनों सुरक्षित बाहर आ पाएंगे या नहीं।
रील बनाने का जुनून या जान से खेलने की हद?
वीडियो के वायरल होने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि लोग सोशल मीडिया के लाइक, कमेंट और व्यू के लिए किस हद तक जा सकते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कपल का यह खतरनाक कदम पूरी तरह से एक रील शूट करने के लिए था। पानी की धारा में मौजूद पत्थरों और तेज बहाव को देखते हुए यह स्टंट बेहद जोखिम भरा था। अगर जरा सी चूक हो जाती, तो यह पल मौत का सबब बन सकता था।
ना लाईफ की फिकर
ना पानी का डर..
बस Reels बननी चाहिए सर! 😒 pic.twitter.com/fsbkGXO29X— Natasha Yadav (@imnatasha09) August 8, 2025
यूजर्स की नाराजगी और सोशल मीडिया की जिम्मेदारी
वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। एक यूजर ने लिखा – “यह बहादुरी नहीं, पागलपन है”। वहीं, दूसरे ने टिप्पणी की – “सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ऐसे खतरनाक कंटेंट पर सख्ती करनी चाहिए”। कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया ट्रेंड के अंधेपन का उदाहरण बताया। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि क्या वर्चुअल फेम की चाहत इंसानों की जिंदगी से भी ऊपर हो गई है।
Read more-पिता को खोने के बाद भी मैदान पर उतरे जोस बटलर, क्रिकेट के प्रति समर्पण देख दुनिया हुई भावुक