Thursday, November 13, 2025

पति को जहरीले सांप ने डंसा तो पत्नी ने चूस लिया सारा जहर, कलयुगी सावित्री की हो रही हर जगह चर्चा

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में से एक बहुत ही चौकन देने वाली घटना सामने आई है जहां पर पति को सांप ने डंस लिया तो पत्नी ने अपनी जान की परवाह की है बिना अपने पति की जान बचाने के लिए उसके शरीर से जहर सूचना शुरू कर दिया। हालांकि पत्नी के इस प्यार के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कलयुगी सावित्री की इस समय हर जगह चर्चा हो रही है।

प्रदीप को जहरीले सांप ने डंसा

फिरोजाबाद जिले के थाना नारखी क्षेत्र के गांव का बाग का है। यहां के निवासी प्रदीप अपने घर के बाहर किसी काम में व्यस्त थे तभी वहां छिपे एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। जैसे ही सांप ने काटा प्रदीप जोर-जोर से चिल्लाने लगा पति की आवाज सुनकर समान पत्नी दौड़कर आई और उसने आओ ना देखा था तुरंत ही अपने पति की जान बचाने के लिए शरीर से जहर निकलना शुरू कर दिया। उसने तुरंत ही उसे जगह से जहर चूसना शुरू किया जहां पर सांप ने काटा था। शरीर में जहर पहुंचते ही उसकी भी तबियत बिगड़ गई और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कैसी है दोनों की हालत?

घटना के बाद परिवार वालों में अपरा तफरी मच गई दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज कराया गया। डॉक्टर के अनुसार दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। वही विशेषज्ञों के अनुसार सांप के काटने के बाद जहर चूसना मेडिकल रूप से गलत तरीका है। क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके शरीर में भी जहर पहुंच सकता है।

Read More-ट्रेन हाईजैक होने पर इमरान खान ने जेल से भेजा पैगाम कहा-‘आतंक की आग में झुलस रहा पाकिस्तान’

Hot this week

Exit mobile version