UP News: बिजली आ जाने से लोगों का जीवन आसान हो गया है। सरकार की तरफ से हर एक गांव में बिजली पहचाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन कई ऐसे भी लोग होते हैं जो बिजली चोरी करते हैं। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कई तरह के नियम बनाए गए हैं जिस कारण उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है। लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जिसमें एक शख्स बिजली चोरी पर जुर्माना वसूल ले गए अधिकारियों के साथ एक ऐसी हरकत कर देता है। जिसे सुनकर सभी लोग हैरान रह जाते हैं।
बिजली अधिकारियों पर शख्स ने छोड़े पालतू कुत्ते
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक शख्स बिजली चोरी कर रहा था। जैसे ही इस बात की जानकारी अधिकारियों को हुई तो अधिकारी तुरंत एक्शन में आ गए और उस शख्स के घर पर बिजली चोरी का जुर्माना वसूलने के लिए पहुंच गए। लेकिन जब बिजली चोरी का जुर्मानव सुनने के लिए अधिकारी उसके घर पहुंचे तब उस शख्स ने बिजली चोरी पर जुर्माना वसूलने आए अधिकारियों पर अपने पालतू कुत्ते छोड़। जिस कारण अधिकारी चोटिल भी हो गए हैं।
शख्स के खिलाफ की जा रही कार्रवाई
बिजली चोरी करने वाले शख्स पर बिजली अधिकारियों ने मारपीट का भी आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि बिजली चोरी करने वाले शख्स ने जुर्माना वसूलने आए अधिकारियों के साथ मारपीट भी की है जिससे कुछ अधिकारी घायल भी हो गए हैं। जिस कारण अब इस शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उच्च अधिकारी तुरंत एक्शन में आ गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Read More-अस्पताल में भर्ती हुए तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर, घर में गिरने से पीठ और पैर में आई चोट