Home UP महाकुंभ में मची भगदड़ पर दुखी पीएम मोदी, कहा-‘जिन श्रद्धालुओं ने अपनों...

महाकुंभ में मची भगदड़ पर दुखी पीएम मोदी, कहा-‘जिन श्रद्धालुओं ने अपनों को खोया…’

सीएम योगी सहित देश के तमाम नेता नजर बनाए हुए हैं। वहीं अब इस घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

PM Modi

PM Modi: प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम में स्नान करने के लिए करोड़ों भक्त पहुंच गए इसके बाद संगम पर भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना पर सीएम योगी सहित देश के तमाम नेता नजर बनाए हुए हैं। वहीं अब इस घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि,”प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”

रात करीब एक बजे मची भगदड़

बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ की अमृत स्नान के लिए रात करीब 1:00 जा रहा है श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई। इसमें कई तीर्थ यात्री घायल हो गए जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जिसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवानों ने हालात पर काबू पाया। इसके बाद अखाड़े ने सामान्य तरीके से स्नान किया। वही इस घटना पर देश के तमाम नेता दुख जाता रहे हैं।

Read More-‘अफवाहों पर ध्यान ना दें…’, महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी ने की लोगों से अपील

Exit mobile version