Hardoi News: यूपी के हरदोई जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर दो दो लड़कियों की शादी सगे भाइयों के साथ हुई। मंदिर में शादी करने के बाद दोनों दुल्हनों का ससुराल में बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया गया जब शाम हुई तो सभी खाना-पीना खाकर सो गए लेकिन जब परिवार वालों की सुबह आंख खुली तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दो लुटेरी दुल्हन बहनों ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया जो ससुराल वालों ने सोचा भी नहीं होगा। सगी बहनों ने शादी की पहली रात ससुराल वालों को खीर में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और जेवर लेकर फरार हो गई।
दो सगे भाइयों की हुई थी शादी
दरअसल यह मामला हरदोई जिले के ब्लाक टड़ियावां गांव भडा़यल का है जहां पर रहने वाले नरेश पाल के दो बेटे प्रदीप और कुलदीप है दोनों ही अविवाहित थे। नरेश पाल की पत्नी शिवकन्या नेत्रहीन है दोनों बेटों की शादी न होने के चलते नरेश पाल और उनकी पत्नी परेशान रहा करते थे। प्रदीप दिल्ली में एक कंपनी में काम करता था इस दौरान उनकी मुलाकात इक़बाल नाम के शख्स से हुई। इकबाल ने दोनों सगे भाइयों की शादी करवाने की बात कही और उनसे 90 हजार रुपए की मांग भी की। लेकिन नरेश पाल ने इतने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद शिवकन्या और प्रदीप का नंबर कुछ और लोगों को दे दिया। फिर इसी बीच रवि नाम के एक शख्स से इस परिवार का संपर्क हुआ तो उसने 80 हजार रुपए मांगे। उसके बाद सीतापुर बस अड्डे पर लड़कियों को दिखाया गया लड़कियों से मिलने के बाद नरेश पाल ने पैसे भी दे दिया और शादी को तैयार हो गए।
ससुराल से शादी की रात ही फरार हुई दुल्हने
रवि के कहने पर नरेश पाल ने दोनों बहू के लिए एक लाख का जेवर भी बनवाया था इसके बाद 22 नवंबर को रवि दोनों लड़कियों से साथ उनके गांव पहुंचा और गांव के मंदिर में है उनकी शादी कर दी। शादी होने के बाद दोनों लड़कियां ससुराल आई तो दोनों का बहुत ही धूमधाम से स्वागत किया गया। रात में नई नवेली दुल्हनों ने परिवार वालों के लिए मीठे में खीर बनाई खीर में ही कुछ मिला दिया और परिवार वाले दे शुद्ध होकर सो गए इसके बाद दोनों बहने सारे जेवर और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई। सुबह जब ससुराल वाले सोकर उठे तो दुल्हन गायब मिली इसके बाद रवि से संपर्क किया गया तो रवि ने भी कॉल नहीं उठाया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।