UP Protest Against New Motor Vehicle Act: नए कानून के विरोध में बस चालकों ने हड़ताल जारी कर दी है। जिसकी वजह से ट्रक और बस चालकों ने जगह-जगह पर अपने वाहन खड़े कर दिए हैं और रोडवेज बस से भी बंद है। यूपी के कई जिलों में चालकों के हड़ताल से यात्री परेशान है। यूपी में बस और ट्रक चालकों ने नए कानून के विरोध में 1 जनवरी के बाद दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखा है। जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है। चालकों ने नए कानून को काले कानून की संज्ञा दी और इसमें संशोधन की मांग की है। लखनऊ में आज भी ट्रक और बस ड्राइवर का प्रदर्शन जारी है।
ट्रक और बस ड्राइवर का प्रदर्शन जारी
लखनऊ समेत बरेली में भी यही हाल है। बरेली में भी ट्रक, ऑटो ,बस कुछ भी नहीं चल रहे हैं। ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल की वजह से हमीरपुर में कानपुर- सागर नेशनल हाईवे पर मौदहा में जाम लग गया है। फतेहपुर में भी रोडवेज बसों का संचालन रुका हुआ है। कुशीनगर जिले में नई मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में परिवहन निगम के चालक और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर रहे हैं। यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए पडरौना सहित अन्य बस स्टेशनों पर घंटे तक इंतजार करना पड़ा है।
इन जिलों में भी यात्रियों का हाल बेहाल
आपको बता दे औरैया ,उन्नाव, इटावा, फर्रुखाबाद में भी यात्रियों का हाल बेहाल है। कहीं जाने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सोमवार को झांसी में शिवपुरी हाईवे पर ट्रक चालकों ने प्रदर्शन किया है। कानपुर देहात में ट्रक चालकों ने जाम लगा दिया। वाराणसी से आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, चंदौली लखनऊ जाने के लिए यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Read More-आतंकवादी घोषित हुआ गैंगस्टर गोल्डी बराड़, नए साल पर सरकार ने लिया बड़ा एक्शन