UP: रामलीला के मंच पर ही राम और रावण के बीच हुई हाथापाई, दर्शकों को करना पड़ा बीच बचाव

गांव सलेमपुर गोसाई में रामलीला के मंचन पर उसे समय बखेड़ा खड़ा हो गया जब राम और रावण रूपी कलाकार के बीच आपस में धक्का मुक्की होगई।

91
UP News

UP News: अभी हाल ही में हुई विजयदशमी पर जगह-जगह पर रामलीला का मंचन किया गया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला में एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर रामलीला मंचन के दौरान राम और रावण के बीच लड़ाई हो गई लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दर्शकों को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा। गांव सलेमपुर गोसाई में रामलीला के मंचन पर उसे समय बखेड़ा खड़ा हो गया जब राम और रावण रूपी कलाकार के बीच आपस में धक्का मुक्की होगई।

राम और रावण के बीच हुई लड़ाई

दरअसल यह मामला गांव सलेमपुर गोसाई का है। जहां पर विजयदशमी के अवसर पर रामलीला मंचन का आयोजन हो रहा था। मंच पर राम और रावण रूपी कलाकार युद्ध का मंचन कर रहे थे। दोनों कलाकारों के साथ मंच पर लक्ष्मण के रूप में सजे कलाकार भी मौजूद थे। युद्ध के मंच में राम और रावण के बीच संवाद चल रहा था। रावण काफी उत्तेजना में था। तभी दोनों का युद्ध लड़ाई में बदल गया। और राम और रावण के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई।

बीच बचाव करने पहुंचे दर्शक

लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दर्शकों को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा। दोनों ही कलाकार गांव के रहने वाले थे। उधर ग्राम प्रधान ओमकार सैनी ने बताया कि गांव के लोग रामलीला का मंचन करते हैं। रावण व राम बने कलाकार के बीच मंचन के दौरान धक्का मुक्की हुई जिसके बाद मामला शांत कर दिया गया। आपको बता दे इस घटना के कई सारे वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें राम और रावण के बीच लड़ाई होती हुई नजर आ रही है।

Read More-दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बहराइच में भड़की हिंसा,1 की मौत, एक्शन में CM योगी