Thursday, November 13, 2025

हरदोई में हुआ भीषण सड़क हादसा! 10 लोगों की मौत, हर तरफ सड़क पर बिखरी लाशें

Hardoi Accident News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यहां हादसा ऑटो और डीसीएम की टक्कर से हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है पुलिस ने ऑटो और डीसीएम दोनों को कब्जे में ले लिया है ।इस घटना का संज्ञान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया है।

बेहद भीषण था हादसा

यह घटना हरदोई के माधवगंज कस्बे की है। पुलिस के मुताबिक एक सीएनजी ऑटो बिलग्राम कटरा बिल्हौर मार्ग पर बिलग्राम की तरफ आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक बाइक सवार आ गए उसे बचाने के लिए ऑटो चालक ने कट मारा। इतने में उल्टी दिशा में आ रहे डीसीएम से टकराकर पलट गया। हादसे के वक्त ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे। घटना को देखने वाले लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर लाशें बिछ गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों में से अभी केवल दो महिलाओं की शिनाख्त हो पाई है बाकी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

6 महिलाओं समेत दो बच्चों की मौत

मरने वालों में से 6 महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष, एक किशोर शामिल है। वहीं पांच अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ऑटो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

Read More-‘डराने- धमकाने की कोशिश ना करें…’मंदिर पर हुए हमले से खफा पीएम मोदी ने कनाडा को लगाई फटकार

Hot this week

Exit mobile version