चैंपियंस ट्रॉफी में रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का मुकाबला, बारिश ने रावलपिंडी में बिगाड़ा खेल
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिस कारण सेमीफाइनल की रेस रोमांचक होती जा रही है सभी टीम की निगाह आज 25 फरवरी को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने वाले मुकाबले पर थी। लेकिन बारिश ने रावलपिंडी में फंस का मजा किरकिरा कर दिया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है।
उर्वशी रौतेला ने बर्थडे पर पहनी डायमंड से बनी ड्रेस, फिर ओरी के साथ किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल
Urvashi Rautela: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस खासकर अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन की पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सेलिब्रिटी ओरी के साथ डांस करती हुई नजर आ रही है। उर्वशी रौतेला के इस वीडियो में उनकी ड्रेस ने सभी का ध्यान खींच लिया है। उर्वशी रौतेला ने डायमंड से बनी ड्रेस पहनी हुई थी।
उर्वशी रौतेला ने पहनी डायमंड से बनी ड्रेस
फेमस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अभी हाल ही में अपना 31 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उर्वशी रौतेला ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बर्थडे की ड्रेस असली हीरो से जड़ी।’ इस वीडियो में उर्वशी रौतेला अपनी हालिया रिलीज फिल्म डाकू महाराज के गाने दबीडी-दबीडी पर झूमती हुई नजर आ रही है। उर्वशी रौतेला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला का वर्क फ्रंट
बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखरी बार फिल्म डाकू महाराज में नजर आई थी यह फिल्म 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। उर्वशी रौतेला को 2021 में डायमंड के ड्रेस पहने हुए एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया था। तब भी एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में आई थी।Read More-महाकुंभ पहुंचे अक्षय कुमार संगम में लगाई डुबकी, व्यवस्था को देखकर योगी सरकार की तारीफों के बांधे पुलयोगी सरकार अब इन सरकारी कर्मचारियों पर करेगी सख्त कार्रवाई, मार्च महीने से रोका जाएगा वेतन
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार कई सरकारी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है। सरकारी कर्मचारियों को सरकार के निर्देशों का अनदेखी करना भारी पड़ सकता है। इनका मार्च के महीने का वेतन रोका जा सकता है। क्योंकि यह सभी कर्मचारी सरकार के निर्देशों को अनदेखा कर रहे हैं सरकार ने कर्मचारी को कई बार सख्त निर्देश दिए हैं कि वह अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज कराएं लेकिन सरकार के निर्देशों के बावजूद भी यह कर्मचारी अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्योरा अभी तक दर्ज नहीं कराया है।
28 फरवरी है अंतिम तारीख
प्रदेश में ऐसे डेढ़ लाख कर्मचारी हैं जिन्होंने अभी तक चल और अचल संपत्ति का ब्योरा दर्ज नहीं कराया है। 28 फरवरी तक यूपी के सभी राज्य कर्मचारियों को अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्योरा देने की अंतिम तारीख है। अगर अब भी इन कर्मचारियों ने दिसंबर 2025 तक अपनी संपत्ति की जानकारी मानव संपदा पोर्टल पर नहीं दी तो मार्च महीने से इनका वेतन रोक दिया जाएगा। यूपी में इतनी बड़ी संख्या में राज्य कर्मचारियों द्वारा अपने संपत्ति का ब्योरा नहीं दिए जाने पर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने नाराजगी जाहिर की है।इतने कर्मचारीयों ने दिया अपनी संपत्ति का ब्योरा
उत्तर प्रदेश में कुल 8,33510 राज्य कर्मचारी हैं। उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के अनुसार सभी श्रेणियां के राज्य कर्मचारियों को 15 फरवरी तक अपनी चल- अचल संपत्ति का ब्योरा देना था लेकिन अब तक 6,89826 कर्मियों ने ही अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है लेकिन 1,43,684 कर्मियों ने अब तक मानव संपदा पोर्टल पर इसकी जानकारी नहीं दी है।Read More-बाप- बेटे को जिंदा जलाने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व सांसद को हुई उम्रकैद, कोर्ट ने सुनाई सजापाकिस्तानी फैन ने लाहौर स्टेडियम में लहराया तिरंगा, फिर सुरक्षाकर्मियों ने की ये हरकत
Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबला पाकिस्तान में खेले जा रहे हैं पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी का टूर्नामेंट खेलने के लिए टीम इंडिया के अलावा सभी टीम पहुंची हैं। आपको बता दे चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन लाहौर स्टेडियम में भारत का झंडा लहराते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद पाकिस्तान के सुरक्षाकर्मी उस फैन के साथ ऐसा कुछ करते हैं जिससे हर कोई हैरान रह जाता है।
लाहौर में लहराया तिरंगा
लाहौर के स्टेडियम से एक वीडियो सामने आया है यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले का है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लाहौर के स्टेडियम में एक तरफ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चल रहा है वही एक पाकिस्तानी फैन स्टेडियम में भारत का तिरंगा फहराते हुए नजर आ रहा है। भारत का तिरंगा फहराते हुए देखकर पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मी तुरंत उसे शख्स के पास आते हैं और भारत का झंडा ले लेते हैं जिसके बाद उसे अपने साथ ले जाते हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।Jo Dikta Hei Wo Hota Nahi..mIn Lahore Gaddafi stadium, a cricket fan was manhandled by Pakistani security personnel, for waving the Indian flag https://t.co/MoomSkCBVn pic.twitter.com/EgBSxTD7gu
— OsintTV 📺 (@OsintTV) February 24, 2025
भारत ने पाकिस्तान को हराया
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया वैसे भी पाकिस्तान नहीं गई है जिस कारण पाकिस्तान को भारत के खिलाफ चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला खेलने के लिए दुबई आना पड़ा है जहां पर भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में महा मुकाबला हुआ जिसमें पाकिस्तान को भारत ने आसानी से 6 विकेट से हरा दिया इसी के साथ पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से बाहर भी हो गई है।Read More-भारत की जीत पर पड़ोसी मुल्क में टूटी TV, पाकिस्तान की हार पर बौखलाई फैंसमहाशिवरात्रि पर शिवलिंग से उठाकर घर में रख ले ये 1 चीज, मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद
Mahashivratri 2025 : हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि को प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने से सभी पापों से छुटकारा मिलता है और मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि महाशिवरात्रि के दिन कुछ विशेष उपाय किया जाए तो व्यक्ति को सुख समृद्धि और सफलता मिल सकती है।
शिवलिंग के ऊपर से उठाएं ये एक चीज
अगर आप धन समृद्धि सफलता की इच्छा रखते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन एक विशेष उपाय करना चाहिए मानता है कि अगर कोई व्यक्ति श्रद्धा पूर्वक शिवलिंग पर चढ़ाया गया बेलपत्र उठाकर अपने पास रखता है तो उसे अपार धन, व्यापार में सफलता और पारिवारिक सुख प्राप्त होता है। बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय और इस शिवलिंग पर चढ़ने से विशेष फल प्राप्त होते हैं धार्मिक शास्त्रों के अनुसार यदि कोई वक्त महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करता है पूजा समाप्त होने के बाद उसे अपने पास रखता है तो उसको महादेव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।किस जगह पर रखें बेलपत्र
धार्मिक मान्यता के अनुसार पूजा स्थल तिजोरी या व्यापार स्थल पर इस बेलपत्र को रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और सभी बाधाएं दूर होती हैं। व्यापार में वृद्धि होती है और रुका हुआ धन वापस आने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन और कैरियर में तरक्की के अवसर प्राप्त होते हैं।(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News India इसकी पुष्टि नहीं करता है।)Read More-18 साल बाद शनि की राशि में राहु का होने जा रहा गोचर, पैसों में खेलेंगे ये राशि के लोगबाप- बेटे को जिंदा जलाने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व सांसद को हुई उम्रकैद, कोर्ट ने सुनाई सजा
Sajjan Kumar: 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में दोषी कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जाद कुमार को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। सज्जन कुमार पर बाप और बेटे को जिंदा जलाने का आरोप लगा था। उन्हें 1 नवंबर 1984 को दिल्ली के सरस्वती विहार इलाके में दो सिख जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुण दीप सिंह की। निर्मम तरीके से हत्या के मामले में आज कोर्ट ने सजा सुनाई है।
दिल्ली पुलिस ने की थी फांसी की सजा की मांग
दिल्ली पुलिस ने और पीड़ितों ने इस मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर की कैटेगरी में मानते हुए सज्जन कुमार के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। आपको बता दें इस घटना से संबंधित एफआईआर उत्तरी दिल्ली के सरस्वती विहार थाने में दर्ज की गई थी। उन्हें 12 फरवरी को कोर्ट ने दोषी करार दिया था।सजा मिलने से पहले क्या बोला सज्जन कुमार
फैसले से ठीक पहले सज्जन कुमार ने कहा कि मैं 80 साल का हो चला हूं बढ़ती उम्र के साथ कई बीमारियों से जूझ रहा हूं। 2018 से जेल में बंधु उसके बाद से मुझे कोई फरलो/परोल नहीं मिली है। 1984 के दंगों के बाद किसी आपराधिक मामले में शामिल नहीं रहा। जेल में ट्रायल के दौरान मेरा व्यवहार हमेशा ठीक रहा कोई शिकायत मेरे खिलाफ नहीं मिला इसलिए मेरे सुधार की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। मैं तीन बार सांसद रह चुका हूं सामाजिक कल्याण के लिए कई प्रोजेक्ट का हिस्सा रहा हूं अभी भी खुद को निर्दोष मानता हूं।Read More-न्यायालय के आदेश पर तीन अज्ञात सहित 7 लोगों पर गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, दूसरे की जमीन पर कर रहे थे कब्जान्यायालय के आदेश पर तीन अज्ञात सहित 7 लोगों पर गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, दूसरे की जमीन पर कर रहे थे कब्जा
Basti News: बस्ती जिले के ढोढरी गांव में एक पुरानी जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया था जिसके बाद पीड़ित वीरेंद्र पांडेय ने थक-हारकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गांव के ही दिलीप कुमार पांडेय, दीनदयाल पांडेय, अश्वनी कुमार पांडेय, सिद्धनाथ पांडेय, श्रीमती, नेहा सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
क्या है पूरा मामला
प्रार्थी वीरेंद्र पांडेय ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि 4 दिसंबर को सुबह वह ट्रैक्टर से अपना खेत जोत रहा था जो कि उसके नाम बैनामा है। तभी वहां पर अभियुक्त दिलीप कुमार अपने परिजनों के साथ आए और खेत जोतने से मना करने लगे। तो पीड़ित ने बताया कि खेत मेरे नाम बैनामा है। इतना कहने पर उपरोक्त सभी लोग प्रार्थी को लाठी डंडे से पीटने लगे हैं। इसके चिल्लाने पर प्रार्थी का भतीजा तरंग पांडेय दौड़ता हुआ आया और बचाने का प्रयास करने लगा। इस पर दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए भतीजे तरंग पांडे को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे जैसे- तैसे थाने पर लाकर तहरीर दी। लेकिन तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और लगातार उसे थाने के चक्कर लगवाती रही। जबकि पुलिस ने उल्टा ही पीड़ित के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया। हार थक कर उसने न्यायालय की शरण ली।गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
न्यायालय ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए थानाध्यक्ष गौर को सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। न्यायालय के आदेश पर तीन अज्ञात सहित सात लोगों के खिलाफ 191 (3), 109 (1), 115 (2), 351 (2), 352, 333 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।दिलीप कुमार के खिलाफ पहले से ही दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
मुकदमे में पंजीकृत अभियुक्त दिलीप कुमार पांडेय के ऊपर पहले से ही जिले के विभिन्न थानों में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें महिला उत्पीड़न, छेड़छाड़, धोखाधड़ी जैसे संगीन मामले हैं। लेकिन फिर भी जिले की पुलिस अभियुक्त के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। देखना अब यह है कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस अभियुक्ति के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है?Read More-विराट कोहली के लिए काल बन रहे लेग स्पिनर, हर बार बन जाते हैं शिकार18 साल बाद शनि की राशि में राहु का होने जा रहा गोचर, पैसों में खेलेंगे ये राशि के लोग
Rahu Gochar 2025: राहु और शनि देव को मित्र ग्रह माना जाता है। 18 साल बाद राहु अपने मित्र ग्रह शनि की राशि कुंभ में गोचर करने जा रहे हैं। मायावी ग्रह राहु 18 मई को कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। मित्र शनि की राशि कुंभ में राहु का राशि परिवर्तन करना चार राशियों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है। इन चार राशि वालों के लिए शनि देव का राशि परिवर्तन धन लाभ कराएगा।
धनु राशि
मीन राशि से राहु का कुंभ राशि में गोचर होने से धनु राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा। छोटे भाई बहनों की पूरी मदद मिल सकेगी। करियर में बड़ा उछाल आ सकता है। राहु का गोचर पारिवारिक जीवन में सकारात्मकता लाएगा।मकर राशि
पुरानी योजना सफल होगी और धन लाभ के मौके मिलेंगे घर परिवारिक का माहौल शांत बना रहेगा यात्रियों पर पैसे खर्च हो सकते हैं लेकिन बड़े लाभ वाली यह यात्राएं साबित होगी।मीन राशि
जीवन में सुख शांति का प्रवेश जातक को मानसिक सुख देगा। अच्छा वक्त इस गोचर के दौरान ही होगा जिस जातक अपने रुके काम पूरे कर सकेंगे रूके पैसे मिल सकेंगे। जीवनसाथी का पूरा प्यार मिल पाएगा।(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News India इसकी पुष्टि नहीं करता है।)Read More-बुध के गोचर से बन रहा लक्ष्मी नारायण योग, ये 5 राशि वाले होंगे मालामालभारत की जीत पर पड़ोसी मुल्क में टूटी TV, पाकिस्तान की हार पर बौखलाई फैंस
Ind vs Pak: 23 फरवरी 2025 को एक बार फिर से दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हुए हैं जहां पर पाकिस्तान और भारत दोनों देशों के फैंस इस मुकाबले को देखने पहुंचे हैं। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के फैंस के अरमानों पर पानी फेर दिया है और पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर कर दिया है।
पाकिस्तान में टूटी टीवी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस को उम्मीद होती है कि पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ मुकाबले जीतेगी लेकिन ज्यादातर पाकिस्तान के फैंस को निराशा ही हाथ लगती है। एक बार फिर से जब भारत ने पाकिस्तान को हराया तो पाकिस्तान के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी रिपोर्ट कर रहे होते हैं तभी तभी अचानक एक युवक टीवी फोड़ने लगता है पहले वह डंडे से टीवी को पड़ता है जिसके बाद वह ईंट और पत्थर से टीवी फोड़ देता है। इसके बाद वह रिपोर्टर फैंस को समझता है और कहता है कि “ बात सुनो, क्या मसला हुआ है आपको। एक मिनट मेरी बात तो सुनो, क्या हो गया? ऐसे ना करो, एक मिनट ये सब रोक दो। इधर बहुत सारे लोग खड़े हैं, इससे तमाशा ही बनेगा और ऐसा करना ठीक नहीं है। अरे अंकल जी”पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम ही चैंपियन ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है क्योंकि पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में हराकर पाकिस्तान के फैंस का चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया है और पाकिस्तान पूरी तरह से चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट के फाइनल की रेस से बाहर हो चुका है।Read More-टीम इंडिया की जीत पर क्या बोले IIT बाबा? पाकिस्तान के जीतने की थी भविष्यवाणीमहाकुंभ पहुंचे अक्षय कुमार संगम में लगाई डुबकी, व्यवस्था को देखकर योगी सरकार की तारीफों के बांधे पुल
Akshay Kumar MahaKumbh: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज महाकुंभ पहुंच गए हैं जहां पर उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और महाकुंभ की व्यवस्था को देखकर सीएम योगी की काफी तारीफ भी की है। संगम में डुबकी लगाते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की वीडियो सामने आई है।
बहुत मजा आया-अक्षय कुमार
महाकुंभ पहुंचने के बाद अक्षय कुमार ने संगम में डुबकी लगाई और महाकुंभ के शानदार व्यवस्था की काफी तारीफ की उन्होंने कहा कि बहुत मजा आया बहुत बढ़िया इंतजाम है यहां के सीएम साहब योगी साहब का धन्यवाद करते हैं इतने अच्छे इंतजाम किए हुए हैं। मुझे अभी भी याद है कि 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे और अभी इस बार तो बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं। अंबानी- अडानी आ रहे हैं बड़े एक्टर आ रहे हैं इसे कहते हैं कि किस हिसाब से महाकुंभ में इंतजाम किया हुआ है। मैं सभी पुलिस वाले हैं, वर्कर हैं जिन्होंने सबका इतना ध्यान रखा है। उनका हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं।’#WATCH | Actor Akshay Kumar takes a holy dip in Sangam waters during ongoing #Mahakumbh in UP’s Prayagraj pic.twitter.com/rHRM1XrEB0
— ANI (@ANI) February 24, 2025

