Rohtas News: इस समय पूरे देश में छठ महापर्व मनाया जा रहा है। सबसे ज्यादा छठ पूजा बिहार में मनाई जाती है। वही छठ पूजा महापर्व के दौरान बिहार के रोहतास में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है जिसमें डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना रोहतास के तिलौथू थाना क्षेत्र की है। छठ पूजा महापर्व के दौरान नहाने के कार्यक्रम में 4 लोग सोन नदी में डूब गए, एक की मौत हो गई और एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया और दो लोगों की तलाश की जा रही है।
नहाते समय डूब कर हुई मौत
पात्रा निवासी पिंटू यादव 35 वर्ष, बबलू कुमार 12 वर्ष, सुखाड़ी यादव और विकास यादव पंच सोन नदी में गिर गए। सबसे पहले विकास यादव को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वही पिंटू यादव को निकाला गया जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी उन्हें पीएचसी के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पिंटू के भाई सुखाड़ी यादव पुत्र बबलू कुमार की तलाश की जा रही है। वही एक ऐसी ही घटना दिनारा थाना क्षेत्र के पिपरा की सामने आई है। पिपरा के निवासी रामजी सिंह के पुत्र आयुष कुमार और दिनारा थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के स्वर्गीय राकेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार नहाने के दौरान डूब गए हैं।
सूर्य को अर्घ्य देने नहर में पहुंचे थे युवक
दोनों इस बार छठ व्रत के उपवास में थे और आज डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने पिपरा गांव के नहर में पहुंचे थे लेकिन इसी दौरान नहाने लगे और गहरे पानी में चले गए। जिस कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। छठ व्रत का उत्साह देखते ही देखते मातम में बदल गया।दोनों युवकों के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाई है।
Read More-हरदोई में हुआ भीषण सड़क हादसा! 10 लोगों की मौत, हर तरफ सड़क पर बिखरी लाशें