Home मनोरंजन मासूम चेहरा सर पर पगड़ी… ऐसा दिखता है सिद्धू मूसेवाला का छोटा...

मासूम चेहरा सर पर पगड़ी… ऐसा दिखता है सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई, सामने आई पहली झलक

सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद सिंगर के छोटे भाई का जन्म हुआ था जिसका नाम शुभ दीप रखा गया। सिद्धू मूसे वाला के फैंस उनके छोटे भाई को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे

Sidhu Moosewala

Sidhu Moosewala: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता इसी साल आईवीएफ के जरिए दूसरे बेटे के पेरेंट्स बने थे। सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद सिंगर के छोटे भाई का जन्म हुआ था जिसका नाम शुभ दीप रखा गया। सिद्धू मूसे वाला के फैंस उनके छोटे भाई को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब दिवंगत सिंगर के माता-पिता ने अपने छोटे बेटे का चेहरा रिवील कर दिया है।

सिद्धू मूसेवाला के अकाउंट से शेयर की गई तस्वीर

सिद्धू मूसेवाला के अकाउंट से उनके पिता ने अपने छोटे बेटे सुभदीप की तस्वीर शेयर की है।इस तस्वीर में सिंगर के पिता बलकौर सिंह और चरण कौर अपने छोटे बेटे शुभदीप के साथ पोज देते दिख रहे हैं। शुभदीप को तस्वीर में हल्की नीली शर्ट, जीन्स के साथ सिर पर गुलाबी रंग की पगड़ी पहने देखा जा सकता है। इस दौरान उनके हाथ में एक किताब नजर आ रही है जिसे लेकर वे अपने पिता के गोद में बैठे मुस्कुरा रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’उन आंखों में एक अनोखी गहराई है, जो हमारी जिंदगी की हर सच्चाई को समझती है। चेहरे की मासूमियत से परे और शब्दों से परे, एक अनमोल चमक है, जो हमें हमेशा ये महसूस कराती है कि वो चेहरा हमारे पास है। एक बार आंसुओं भरी आंखों के साथ ईश्वर को सौंपा गया वो अब एक छोटे रूप में हमारे पास लौट आया है…’

गोली मारकर कर दी गई थी सिंगर की हत्या

आपको बता दे सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके फैंस का दिल ही टूट गया था सिद्धू मूसेवाला के फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 2 साल बाद आईवीएफ के जरिए उनके छोटे भाई का जन्म हुआ।

Read More-हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा को रुमर्ड बॉयफ्रेंड ने अपने हाथों से पहनाई साड़ी, वीडियो देख भड़के के फैंस

Exit mobile version