‘उसके बदन पर सिर्फ एक ही कपड़ा था…’, पीड़िता की मां ने बयां किया बेटी का आंखों देखा हाल

मृतका की मां ने बताया कि हमें पहले बताया गया कि तुम्हारी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन जब मैंने अपनी बेटी की हालत देखी तो मैंने कहा यह आत्महत्या नहीं हत्या है।

115
kolkata rape case

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पूरे देश में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टर ने हड़ताल कर दी है। वहीं अब मृतका की मां ने अपनी बेटी का आंखों देखा हाल बयां किया है। मृतका की मां ने बताया कि हमें पहले बताया गया कि तुम्हारी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन जब मैंने अपनी बेटी की हालत देखी तो मैंने कहा यह आत्महत्या नहीं हत्या है।

पीड़िता की मां ने बयां किया आंखों देखा हाल

मृतका डॉक्टर की मां ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि,’हमें अस्पताल से फोन आया कि आपकी बेटी बीमार है और उसके बाद फोन कट कर दिया गया। बाद में जब मैंने फोन करके पूछा कि क्या हुआ तो उन्होंने तुरंत हमसे अस्पताल आने के लिए कहा जब हमने दोबारा फोन किया तो फोन करने वालों ने कहा कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। वह गुरुवार को ड्यूटी पर गई थी लेकिन हमें फोन शुक्रवार रात 10:53 पर आया था। जब हम वहां पहुंचे तो हमें उसे देखने नहीं दिया गया। हमें उसे 3 बजे देखने दिया गया। उसकी पेंट खुली हुई थी और पूरे शरीर पर सिर्फ एक ही कपड़ा था हाथ टूटा हुआ था। आंखों और मुंह से खून निकल रहा था।’

पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

पीड़िता की मां ने कहा कि, ‘देखने से ही पता चल रहा था कि उसकी हत्या की गई है मैंने उनसे कहा कि हत्या है आत्महत्या नहीं। हमने अपनी बेटी को डॉक्टर बनने के लिए काफी मेहनत की लेकिन उसकी हत्या कर दी गई। मुझे लगता है कि इस घटना के लिए पूरा विभाग जिम्मेदार है। पुलिस ने बिल्कुल भी अच्छा काम नहीं किया। हमने अपनी बेटी को डॉक्टर बनने के लिए काफी मेहनत की, लेकिन उसकी हत्या कर दी गई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया सिर्फ एक ही गिरफ्तारी हुई है। मुझे यकीन है कि इस घटना में कई और भी लोग शामिल है। मुख्यमंत्री विरोध को रोकने की कोशिश कर रही हैं। आज उन्होंने यहां धारा 144 लगा दी है ताकि लोग विरोध ना कर सके। पुलिस ने हमारा बिल्कुल भी साथ नहीं दिया। उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की।’

Read More-‘आखिर किसे बचा रही CM?’ डॉक्टर्स के ट्रांसफर में ममता बनर्जी के हस्तक्षेप पर बोली रेखा शर्मा