Delhi News: दिल्ली के वीआईपी इलाके चाणक्यपुरी में रविवार (10 अगस्त) की सुबह करीब 6 बजे एक थार गाड़ी ने सड़क पर चल रहे दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। यह जगह राष्ट्रपति भवन से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चश्मदीदों के मुताबिक, गाड़ी तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे लोगों पर चढ़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
ड्राइवर नींद में था, पुलिस ने लिया हिरासत में
पुलिस जांच में सामने आया है कि गाड़ी का ड्राइवर हादसे के वक्त नींद में था। बताया जा रहा है कि उसने रातभर गाड़ी चलाई थी और सुबह-सुबह झपकी लगने से वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने मौके से ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और थार गाड़ी को जब्त कर लिया है। शुरुआती जांच में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ड्राइवर से मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है।
VIP इलाके में सुरक्षा पर सवाल
राष्ट्रपति भवन के बेहद करीब हुए इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में सुबह-सुबह भी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल, मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है और घायलों का इलाज जारी है।
READ MORE-ब्रह्मोस और रुद्राक्ष से सजी राखी ने दिखाई संस्कृति की ताकत, वाराणसी से अमेरिका रवाना