Mohammed Siraj Zanai Bhosle: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और महान गायिका आशा भोसले की नातिन जनाई भोसले के बीच पिछले कुछ महीनों से अफेयर की अफवाहें जोरों पर थीं। सोशल मीडिया पर उनकी साथ में देखी गई तस्वीरें और मुलाकातों को लेकर खूब बातें हुईं। हालांकि न तो सिराज और न ही जनाई ने इन चर्चाओं पर कोई सीधा जवाब दिया था। राखी के त्यौहार के दिन दोनों का एक वीडियो सामने आया, जिसमें जनाई भोसले सिराज की कलाई पर राखी बांधती नजर आ रही हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और सभी अफवाहों पर एक तरह से पूर्ण विराम लगा दिया।
भाई-बहन का रिश्ता और सोशल मीडिया रिएक्शन
वीडियो के वायरल होते ही फैंस के बीच तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में कहा कि “इतना सस्पेंस बनाने की क्या जरूरत थी”, तो कुछ ने भाई-बहन के रिश्ते की इस मजबूती की तारीफ की। सिराज और जनाई दोनों ने इस मौके पर पारंपरिक अंदाज में राखी का त्योहार मनाया। सिराज ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा – “बहन का प्यार सबसे खास”, जिससे यह साफ हो गया कि दोनों के बीच का रिश्ता सिर्फ और सिर्फ भाई-बहन का है।
क्रिकेट और पर्सनल लाइफ में बैलेंस
मोहम्मद सिराज इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य हैं और अपने खेल पर पूरा फोकस कर रहे हैं। जनाई भोसले भी अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन में काफी सक्रिय हैं। राखी के दिन सामने आए इस वीडियो ने न सिर्फ दोनों की पर्सनल बॉन्डिंग को सामने लाया, बल्कि यह भी साबित किया कि अफवाहें कितनी भी तेज हों, सच हमेशा सामने आ ही जाता है। क्रिकेट और पर्सनल रिलेशनशिप में सिराज का यह बैलेंस फैंस को भी काफी पसंद आया और उन्होंने इस रिश्ते की पवित्रता को सलाम किया।
READ MORE-ट्रोलर्स के तानों पर फूटी स्वरा भास्कर की भड़ास, पति पर की गई इस टिप्पणी ने बढ़ाया विवाद