Home मनोरंजन ट्रोलर्स के तानों पर फूटी स्वरा भास्कर की भड़ास, पति पर की...

ट्रोलर्स के तानों पर फूटी स्वरा भास्कर की भड़ास, पति पर की गई इस टिप्पणी ने बढ़ाया विवाद

स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर उन यूजर्स को करारा जवाब दिया, जिन्होंने उनके पति फहाद अहमद को ‘डोंगरी का छपरी’ कहकर ट्रोल किया। एक्ट्रेस ने इसे जातिवादी सोच का हिस्सा बताते हुए कहा कि शब्दों के पीछे की मानसिकता समझना जरूरी है।

Swara Bhaskar

Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज और बिना झिझक बयान देने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में, उनके पति फहाद अहमद पर की गई एक टिप्पणी ने उन्हें बेहद आक्रोशित कर दिया। कुछ ट्रोलर्स ने फहाद को ‘डोंगरी का छपरी’ कहते हुए निशाना बनाया। स्वरा ने तुरंत इसका जवाब देते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि ऐसे शब्द सिर्फ मज़ाक नहीं, बल्कि जातिवादी सोच का हिस्सा हैं, जो हमारे समाज में गहराई तक जड़ें जमा चुकी है।

‘छपरी’ शब्द के मायने पर उठाए सवाल

स्वरा ने अपने पोस्ट में सवाल उठाते हुए लिखा कि ‘छपरी’ जैसे शब्द आमतौर पर गरीब, मेहनतकश और निचले तबके के लोगों को नीचा दिखाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ किसी की स्टाइल या लुक पर कमेंट नहीं, बल्कि एक पूरे वर्ग को अपमानित करने का तरीका है। एक्ट्रेस ने चेताया कि जब तक ऐसे शब्दों को मजाक में लेना बंद नहीं किया जाएगा, तब तक जातिवाद खत्म नहीं हो सकता।

फैंस का मिला समर्थन, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

स्वरा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई यूजर्स ने उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा कि शब्दों के पीछे छिपे भेदभाव को पहचानना बेहद जरूरी है। वहीं, कुछ लोग अब भी इसे हल्के में लेकर मजाक का हिस्सा मान रहे हैं। हालांकि, इस पूरे मामले ने एक बार फिर दिखा दिया है कि सोशल मीडिया पर भाषा और सोच को लेकर संवेदनशीलता बनाए रखना क्यों जरूरी है।

Read More-विराट-अनुष्का को परोसी गई डिश में सांप का मांस? सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Exit mobile version