Home क्रिकेट बुमराह की कोई जरूरत नहीं… भारतीय गेंदबाज को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज...

बुमराह की कोई जरूरत नहीं… भारतीय गेंदबाज को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

"इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर का दावा – घरेलू टेस्ट में बुमराह के बिना भी जीत सकती है टीम इंडिया"

IND vs ENG

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोन्टी पनेसर ने ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट जगत में चर्चा छेड़ दी है। पनेसर का कहना है कि जसप्रीत बुमराह भले ही दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन भारत को घरेलू पिचों पर उनकी उतनी जरूरत नहीं है। पनेसर के अनुसार, भारत की स्पिन गेंदबाजी इतनी मजबूत है कि बुमराह की अनुपस्थिति में भी टीम आसानी से जीत दर्ज कर सकती है।

‘स्पिनरों से ही हो जाएगा काम’

पनेसर ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाज ही मैच का रुख तय करते हैं और ऐसे में बुमराह जैसे तेज गेंदबाज की भूमिका सीमित हो जाती है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे स्पिनरों की तारीफ करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी किसी भी टीम को अपनी फिरकी में फंसा सकते हैं। पनेसर के अनुसार, अगर भारत अपनी स्पिन ताकत का सही इस्तेमाल करे तो इंग्लैंड को मात देने के लिए बुमराह का खेलना जरूरी नहीं होगा।

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

पनेसर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स दो गुटों में बंट गए हैं। एक पक्ष का मानना है कि घरेलू पिचों पर भारत की स्पिन ताकत ही काफी है, जबकि दूसरे का कहना है कि बुमराह का अनुभव और विकेट लेने की क्षमता किसी भी परिस्थिति में टीम के लिए अमूल्य है। कई फैन्स ने पनेसर के बयान को ‘अंडरएस्टीमेशन’ बताया और कहा कि बुमराह का होना विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर मानसिक दबाव बनाता है। इस बयान ने सीरीज के माहौल को और भी गरमा दिया है।

Read more-विराट-अनुष्का को परोसी गई डिश में सांप का मांस? सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Exit mobile version