Parliament Security Breach: लोकसभा सचिवालय ने बुधवार (13 दिसंबर) को हुई सुरक्षा चूक के मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए साथ कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन सभी सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड किया गया है। दरअसल बुधवार की दोपहर 1:00 बजे सदन की कार्रवाई के दौरान लोकसभा में दो घुसपैठिए घुस गए थे जिन्होंने खूब उपद्रव काटा। जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है एक आरोपी की तलाश जारी है।
पांच को किया गया गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
संसद में घुसपैठ करने वाले पांच लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन अभी छठे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लग पाई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम को उसकी लोकेशन राजस्थान के नीमराना में मिली जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए पहुंची तो वह तुरंत ही वहां से फरार हो गया। फिलहाल स्पेशल टीम की दो टीम आरोपी ललित झा की तलाश में जुटी हुई है।
लोकसभा के दर्शक दीर्घा से कूदे थे शख्स
दरअसल आपको बता दे कल 13 दिसंबर को संसद भवन में बरसीं थी। लोकसभा की सुनवाई के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद कर सांसदों की सीट पर आ पहुंचे। हालांकि तुरंत इस सांसदों और सुरक्षा कर्मियों ने उन दो युवकों को पकड़ लिया उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वही एक महिला समेत दो लोग संसद भवन के बाहर थे उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालात इस घटना से संसद भवन की सुरक्षा में चूंक सामने आई है।
Read More-यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बम बना रहा था छात्र, फटने से मचा हड़कंप