Sanjay Singh ED Raids: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अजय सिंह के घर पर आज ईडी की रेड पड़ी है। अब इस मामले पर अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कहीं कुछ नहीं मिलेगा बहुत रेड इन लोगों ने करवाया है। पिछले 1 साल से हम लोग शराब घोटाला देख रहे हैं शराब घोटाले में अब तक कुछ नहीं मिला। संजय सिंह के घर पर भी कुछ नहीं मिला।
पिछले साल से की जा रही है छापेमारी
राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा सांसद के सपोर्ट में उतारते हुए कहा कि, ‘पिछले 1 साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनका एक भी पैसा नहीं मिला करीब 1000 से अधिक छापे मारे गए हैं और कहीं से कोई रिकवरी नहीं हुई। कभी बोलते हैं की क्लास रूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ। इन्होंने हर चीज में जांच कर ली है अगले साल चुनाव आ रहे हैं। इनको लग रहा है कि यह हरने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश को से नजर आ रही हैं।’
संजय के पिता दिनेश ने दी थी पहली प्रक्रिया
राज्यसभा सांसद संजय सिंह के पिता दिनेश सांसद ने ईडी की छापे मारी को लेकर पहली बार किया देते हुए कहा कि,”वह अपना काम कर रही है मुझे सटीक वक्त तो नहीं पता लेकिन सुबह करीब 7:30 बजे छापे मारने आए… मैंने ईडी अधिकारियों को बताया कि वे देर रात तक तलाशी ले सकते हैं हम नहीं चाहते हैं कि वे बार-बार आए।” उन्होंने कहा कि हमारा बेटा ईडी का पूरा सहयोग कर रहा है।
Read More-शाहरुख खान की इस एक्ट्रेस की कार का हुआ भीषण एक्सीडेंट, दो लोगों की हुई मौत, सामने आया वीडियो