एक वक्त था जब दोनों साथ खाती-पीती और हर छोटी-बड़ी बात साझा करती थीं। लेकिन फिर हुआ ऐसा मोड़ कि एक ने दूसरी के खिलाफ सोशल मीडिया पर ऐसा कदम उठा लिया, जो सीधा कानून के दायरे में पहुंच गया। मामला फिरोजाबाद के शहरी क्षेत्र का है, जहां दो युवतियों के बीच हाल ही में रिश्तों में खटास आ गई। नाराज़गी इस हद तक बढ़ी कि एक युवती ने दूसरी की तस्वीर उसके मोबाइल नंबर के साथ सोशल साइट पर अपलोड कर दी और उस पर भद्दे और अश्लील कमेंट भी कर दिए।
जब दोस्ती टूटी, तो शुरू हुआ डिजिटल बदला
पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह आरोपी युवती की पुरानी सहेली है और दोनों पहले काफी करीब थीं। मगर कुछ समय पहले किसी निजी विवाद के चलते दोनों के संबंध टूट गए। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को लगातार कॉल और मैसेज कर परेशान करना शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने बात करना पूरी तरह बंद कर दिया, तो आरोपी ने उसका फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही, अश्लील कमेंट्स लिखकर उसके चरित्र पर भी सवाल खड़े किए।
मुकदमा दर्ज, साइबर सेल कर रही जांच
थाना दक्षिण पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराएं और अभद्र टिप्पणी के तहत केस दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है, जो उस सोशल मीडिया अकाउंट की लोकेशन और गतिविधियों की पड़ताल कर रही है। पीड़िता को फिलहाल मानसिक काउंसलिंग दी जा रही है और आरोपी युवती की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियां गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं और आरोप साबित होने पर कड़ी सजा हो सकती है।
Read More-क्या किसी का पति चुराना भी चीटिंग है? RJ महवश के वीडियो पर मचा बवाल