पानी में फंसी ज़िंदगी: भरतपुर में 45 जानों के साथ खेल गया बस ड्राइवर, बाल-बाल बचे यात्री

ड्राइवर की लापरवाही या बहादुरी? बाढ़ के पानी में बस उतारने से मचा हड़कंप, जानें कैसे टला बड़ा हादसा

37
Bharatpur News

राजस्थान के भरतपुर जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया, जब एक प्राइवेट बस ड्राइवर ने बाढ़ के पानी से लबालब नदी को पार करने की कोशिश की। बस में करीब 45 यात्री सवार थे, जिनकी जान कुछ पलों के लिए खतरे में पड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर ने जलभराव को नजरअंदाज करते हुए नदी में बस उतार दी, जिससे बस पानी में फंस गई। कुछ देर के लिए स्थिति इतनी भयावह हो गई कि यात्रियों की सांसे थम सी गईं और चीख-पुकार मच गई।

नदी के बीच फंसी बस, ऊपर तक भर गया पानी

जब बस नदी के बीच पहुंची, तो पानी का बहाव तेज हो गया और बस का बैलेंस बिगड़ने लगा। पानी धीरे-धीरे बस के भीतर घुसने लगा, जिससे सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। महिलाएं और बच्चे रोने लगे और लोग खिड़कियों से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। गनीमत यह रही कि कुछ स्थानीय युवाओं और पुलिस की तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया गया।

ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप, जांच के आदेश

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ड्राइवर का इरादा लोगों को जल्दी गंतव्य तक पहुंचाने का था, लेकिन इस तरह की जोखिमभरी हरकत किसी भी कीमत पर जायज नहीं ठहराई जा सकती। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो चुका है, और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Read more-ODI से रोहित शर्मा बाहर? ब्रोंको टेस्ट पर उठे सवाल, पूर्व क्रिकेटर ने BCCI को घेरा