‘दो शादियां उनकी पसंद है…’ यूट्यूबर अरमान मलिक के सपोर्ट में उतरी उर्फी जावेद, ट्रोलर्स को लगाई क्लास

हमेशा अपनी अतरंगी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली उर्फी जावेद अरमान मलिक के सपोर्ट में उतर आई हैं। उर्फी जावेद ने अरमान मलिक को ट्रोल करने वालों की क्लास लगा दी है।

118
Urfi Javed On Armaan Malik

Urfi Javed On Armaan Malik: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं। अरमान मलिक अक्सर अपनी दोनों शादियों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अरमान मलिक की दोनों पत्नियां उनके साथ ही रहती हैं। अब इसी बीच अरमान मलिक ने बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दोनों पत्नियों के साथ शिरकत की है। इसके बाद अरमान मलिक को काफी ट्रोल किया जा रहा है अभी हाल ही में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अरमान मलिक की एंट्री पर भड़क गई थी। अब इसी बीच हमेशा अपनी अतरंगी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली उर्फी जावेद अरमान मलिक के सपोर्ट में उतर आई हैं। उर्फी जावेद ने अरमान मलिक को ट्रोल करने वालों की क्लास लगा दी है।

ट्रोलर्स पर भड़की उर्फी जावेद

ऊर्फी जावेद ने अरमान मलिक का सपोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियों की एक तस्वीर शेयर की। उर्फी जावेद ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,”मैं इस परिवार को पिछले काफी वक्त से जानती हूं, इसलिए दावे के साथ कह सकती हूं मैं अब तक जितने लोगों से मिली हूं उनमें ये सबसे अच्छे लोग हैं। अगर ये तीनों एकसाथ खुश हैं तो हम कौन होते हैं उन्हें जज करने वाले‌। दो शादियों की प्रथा काफी पुरानी है औऱ आज भी ये कई धर्मों में होती है। इसिलए उन तीनों को कोई दिक्कत नहीं तो हम कोई नहीं होते कुछ बोलने वाले।”BB OTT 3: ट्रोलिंग की खबरों के बीच अरमान मलिक के सपोर्ट में उतरीं उर्फी जावेद, बोलीं - ‘दो शादियां उनकी पसंद है, जज ना करें’

कौन है अरमान मलिक?

फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अरमान मलिक ने अपनी पत्नी की दोस्त से ही दूसरी शादी कर ली थी जिसके बाद से यह चर्चा में आ गए। अरमान मलिक की दोनों बीवियां उनके साथ एक ही घर में रहती हैं दोनों बिल्कुल बहनों की तरह रहती हैं दोनों के बीच कभी भी झगड़ा देखने को नहीं मिलता। अरमान मलिक की तरह उनकी दोनों बीवियां कृतिका मालिक और पायल मलिक यूट्यूब पर व्लांग शेयर किया करती हैं। अरमान मलिक की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अरमान मलिक चार बच्चों के पिता भी बन चुके हैं। अब अरमान मलिक बिग बॉस में तड़का लगाने आ गए हैं।

Read More-मां बनने वाली है ये फेमस एक्ट्रेस, खास अंदाज में कपल ने सुनाई खुशखबरी