Arun Govil: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश दुनिया के हजारों सैकड़ो भक्त पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारे भी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। अभी से बीच रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल अपनी फैमिली के साथ महाकुंभ में पहुंचे हैं जहां से उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। यहां उन्होंने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान किया। इतना ही नहीं अरुण गोविल ने सभी को अपने हाथों से प्रसाद भी वितरित किया है।
अरुण गोविल हाथों से वितरित किया प्रसाद
अरुण गोविल:(Arun Govil) प्रयागराज अकेले नहीं बल्कि वह अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने अपनी पत्नी के साथ संगम में डुबकी लगाई ।अरुण गोविल(Arun Govil) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने हाथों से लोगों को प्रसाद वितरित करते हुए नजर आ रहे हैं। रामायण के राम यानी अरुण गोविल श्रद्धालुओं को आलू पुरी प्रसाद में बांटते हुए दिखाई दिए हैं।
View this post on Instagram
बाबा बागेश्वर से मिले अरुण गोविल
प्रयागराज पहुंचकर अरुण गोविल(Arun Govil) बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिले हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए अरुण गोविल ने लिखा,”आज प्रयागराज में बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भेंट हुई और दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है,जय श्रीराम।” आपको बता दे महाकुंभ के प्रयागराज में कल मौनी अमावस्या को लेकर काफी जोरों से तैयारीयां चल रही है।