Jaat Film: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सनी देओल अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं जिस कारण वह बॉलीवुड के सुपरस्टार माने जाते हैं इस समय सनी देओल अपनी फिल्म जाट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं जिसमें सनी देओल के साथ फेमस अभिनेता रणदीप हुड्डा जाट फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आए हैं। अब जाट फिल्म के कारण रणदीप हुड्डा और सनी देओल मुश्किल में फंस गए हैं और इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
सनी देओल और रणदीप हुड्डा पर दर्ज हुआ केस
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सनी देओल और फेमस अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी फिल्म जाट के कारण विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं क्योंकि जाट फिल्म के कारण सनी देओल पर जालंधर में मुकदमा दर्ज हो गया है। सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा वीनित कुमार, डायरेक्टर गोपी चंद, प्रोडूसर नवीन मालिनेनी के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। इन सभी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में केस दर्ज किया गया है।
इस सीन पर हुआ विवाद
सनी देओल और रणदीप हुड्डा ने जाट फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है। जाट फिल्म में एक सीन होता है जहां पर रणदीप हुड्डा अपने कंधे पर हथियार लिए हुए भगवान ईसा मसीह की मुद्रा में खड़े हुए नजर आ रहे हैं इस दौरान हिंसा का सीन दिखाया गया है। जिस कारण ईसाई धर्म के लोगों को जाट फिल्म का यह सीन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और इस सीन के कारण क्रिश्चियन समाज के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और कड़ी निंदा कर रहे हैं।
Read More-ऑटोग्राफ मांग रहे फैन पर आया महेंद्र सिंह धोनी को गुस्सा! कैप्टन कूल का वीडियो वायरल