Sunil Lahari On Ramayan Cast: रामानंद सागर की रामायण के बाद टेलीविजन पर एक से बढ़कर एक धार्मिक शो प्रसारित हुए हैं। कई धार्मिक फिल्में बनाई गई लेकिन जितनी रामानंद सागर की ‘रामायण’ हिट हुई है उतनी अभी तक कोई भी धार्मिक फिल्म और सीरियल नहीं हिट हुए हैं। इन दोनों नितेश तिवारी की रामायण काफी चर्चा में बनी हुई है नितेश तिवारी ‘रामायण’ फिल्म बना रहे हैं जिसमें रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं सई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगे। वहीं अब रामायण की कास्टिंग पर रामानंद सागर की रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी का बयान सामने आया है।
रणबीर को राम बनाए जाने से खुश नहीं है सुनील लहरी
सुनील लहरी ने एक इंटरव्यू देते हुए नीतीश तिवारी की रामायण की कास्टिंग को लेकर कहा कि,’पोस्टर में मुझे उनका लुक पसंद आया। ये बहुत अच्छा है और जैसा कि वो स्मार्ट हैं, वो रोल में परफेक्ट दिखेंगे। लेकिन मुझे नहीं पता कि लोग उन्हें राम के रूप में कितना स्वीकार करेंगे मुझे लगता है कि आपको ऐसे किसी एक्टर को लेना चाहिए जिसकी कोई इमेज या बैगेज न हो। ये अच्छे से वर्क करता। रणबीर फैमिली बड़ी लिगेसी के साथ ग्रेट एक्टर हैं। मुझे यकीन है कि वो जस्टिस करेंगे। लेकिन ये लोगों के परसेप्शन की बात है जिसे आप बदल नहीं सकते। उन्हें अपनी पुरानी परफॉर्मेंस को खत्म करना होगा और इसके साथ बाहर आना होगा।’
View this post on Instagram
सई पल्लवी को लेकर क्या बोले सुनील लहरी
माता सीता का किरदार निभाने वाली सई पल्लवी ने को लेकर कहा,’मुझे नहीं पता कि वो एक्ट्रेस के तौर पर कैसी हैं, मैंने उनका कभी काम नहीं देखा है। लेकिन लुक्स की बात करूं तो मैं बहुत कन्वेंस नहीं हूं। मेरे दिमाग में सीता बहुत खूबसूरत हैं और परफेक्ट लुकिंग चेहरा है। मुझे नहीं लगता है कि सई के चेहरे में वो परफेक्शन है। इंडियन माइंडसेट की बात करें तो सभी देवियां बेहद सुंदर हैं।’
Read More-येलो ड्रेस में दिखा Alia Bhatt का खूबसूरत अंदाज,बुक लॉन्च इवेंट में पहुंची राहा की मम्मी