Rubina Dilaik Dance Video: टीवी अभिनेत्री (TV Actress) रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को खूब एन्जॉय कर रही हैं। जल्द ही रुबीना मां बनने वाली हैं। रुबीना अपने प्रेग्नेंसी जर्नी की फोटोज और वीडियो अपने फैंस के साथ भी साझा करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें वह अपने डांस टीचर के साथ सालसा डांस स्टेप फॉलो करते हुए नजर आ रही है।
रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक डांस वीडियो साझा किया है। जिसमें वह प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में डांस टीचर के साथ सालसा डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो की शुरूआत रुबीना के डांस की शुरुआती जर्नी से होती है। वीडियो में लिखा आ रहा है ये सब कैसे शुरू हुआ। वीडियो में डांस स्टेप को फॉलो करते हुए रुबीना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। जिसे देखकर फैंस भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
प्रेग्नेंसी में रुबीना ने किया डांस
टीवी की छोटी बहु रुबिना दिलैक ने डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया। रुबीना दिलैक इस समय अपने जीवन के सबसे अच्छे दौर में हैं क्योंकि वह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। जब से रुबीना और अभिनव शुक्ला ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई है, तब से इस जोड़ी को फैन्स से खूब प्यार मिल रहा है।
View this post on Instagram
वीडियो देख ये बोले फैंस
रुबीना हेल्दी खाने और वर्कआउट के साथ-साथ अपने शौक का भी खूब ख्याल रख रही हैं और इसीलिए उन्होंने अपना डांसिंग सेशन भी जारी रखा है। रुबिना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया वीडियो साझा किया है। इस क्लिप में अभिनेत्री अपने कोरियोग्राफर के साथ थिरकती दिखाई दे रही हैं और अलग-अलग दिनों की झलकियां रिकॉर्ड की हैं। इस क्लिप को साझा करते हुए रुबीना ने कैप्शन दिया, “डांस के लिए मेरा प्यार कभी पीछे नहीं हटेगा…।”
सालसा डांस करते हुए वीडियो में एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। अभिनेत्री के डांस स्टेप भी बहुत ही क्लीन दिखाई दे रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि रुबीना ने कुछ समय पहले ही ये डांस सीखना शुरू किया है। सोशल मीडिया पर लोग रुबीना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-‘क्या वह बच्चे को डांसर बनाना चाहती हैं’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘डिलीवरी हो गई है क्या?’