2 पार्ट में रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान

फिल्म को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है कि रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) की फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। इस अनाउंसमेंट के साथ रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।

134
Ramayana

Ramayan Telease Date: नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों का भी चर्चा में बनी हुई है। नितेश तिवारी की रामायण(Ramayan) में बॉलीवुड के फेमस अभिनेता रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आएंगी फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। वहीं अब इसी बीच फिल्म को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है कि रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) की फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। इस अनाउंसमेंट के साथ रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।

दो पार्ट में रिलीज होगी ‘रामायण’

साई पल्लवी और रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की घोषणा के बाद से फैंस इसकी रिलीज डेट के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। वही अभी इसी बीच फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा ने अपने एक्स हैंडल पर डिटेल्स शेयर करते हुए कंफर्म कर दिया है कि यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। नमित मल्होत्रा ने एक पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा है कि,”एक दशक से ज्यादा समय पहले, मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश शुरू की, जिसने 5000 साल से भी ज्यादा वक्त तक अरबों दिलों पर राज किया है और आज, मुझे इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर खुशी हो रही है, क्योंकि हमारी टीमें एक ही उद्देश्य के साथ मेहनत कर रही हैं,हमारी “रामायण” का सबसे सच्चा, पवित्र और अद्भुत रूप दुनिया भर के लोगों के सामने लाना है, जो हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति को दर्शाता है।”

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Namit Malhotra (@iamnamitmalhotra) द्वारा साझा की गई पोस्ट

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आगे उन्होंने रिलीज डेट का अनाउंसमेंट करते हुए लिखा कि,”हमारे साथ जुड़ें और अपने सबसे महान महाकाव्य को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवित करने का सपना पूरा करें…दिवाली 2026 में पार्ट 1 और दिवाली 2027 में पार्ट 2, हमारे सम्पूर्ण रामायण परिवार की ओर से। ” आपको बता दे नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं साई पल्लवी सीता के किरदार में है और यश रावण के किरदार में दिखाई देंगे।

Read More –विदेश से वेकेशन मनाकर फैमिली के साथ लौटे सैफ अली खान, तैमूर और जेह का दिखा शानदार लुक