Varun Dhawan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता वरुण धवन अभी हाल ही में एक बेटी के पिता बन चुके हैं। वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून को एक बच्ची के माता-पिता बने हैं। शादी के 3 साल बाद वरुण धवन पिता बने हैं। बिटिया रानी के जन्म के बाद धवन परिवार में खुशी की लहर ही दौड़ गई है। वही वरुण धवन के पिता और नताशा के ससुर डेविड धवन ने अपनी बहू की हेल्थ के बारे में जानकारी दी है।
कैसी है नताशा दलाल की तबीयत?
फैंस जानना चाहते हैं कि बेटी के जन्म के बाद वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल की तबीयत कैसी है। नताशा और नन्ही परी अभी हॉस्पिटल में है और उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया गया है। डेविड धवन बहू की हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नताशा की तबियत फर्स्ट क्लास है। वही आपको बता दे वरुण धवन और नताशा दलाल के माता-पिता की खबर मिलते ही फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। वरुण ने अभी हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि,”हमारी बच्ची का दुनिया में स्वागत है… मां और बच्ची के शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद हरे राम , हरे राम, राम राम हरे हरे हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे।” हर की अभी तक वरुण धवन ने अपनी पत्नी नताशा की हेल्थ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
View this post on Instagram
बेटी चाहते थे वरुण धवन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता वरुण धवन की जब शादी नहीं हुई थी तब उन्होंने बेटी के पिता बनने की इच्छा जाहिर की थी। करण जौहर के शो में जब वरुण धवन से पूछा गया कि ऐसी कौन सी चीज वह चाहते हैं जो कि इन अभिनेताओं के पास है लेकिन वरुण के पास नहीं है। इस पर वरुण धवन ने शाहिद कपूर का नाम लेते हुए कहा,”मुझे भी उनकी तरह एक बेटी चाहिए।” वरुण धवन की यह विश भगवान ने पूरी भी कर दी।
Read More-एयरपोर्ट पर CISF गार्ड ने BJP सांसद कंगना रनौत को मारा थप्पड़, मचा हंगामा