Rajinikanth: दीपावली को रोशनी का त्योहार कहा जाता है। इस बार दिवाली 12 नवंबर के दिन पूरे देश में मनाई गई है। दिवाली के त्यौहार को बॉलीवुड एक्टर्स से लेकर साउथ सिनेमा के कई सितारों ने भी बड़े ही धूमधाम से मनाया है। आपको बता दे साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत के घर में भी दिवाली का त्यौहार मनाया गया है। लेकिन रजनीकांत के परिवार में दिवाली ट्रेडिशनल अंदाज में मनाई गई है।
ट्रेडिशनल अंदाज में मनाई गई रजनीकांत के घर दिवाली
रजनीकांत की दिवाली की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह अपनी परिवार के साथ दीपावली का त्योहार सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या एक्टर और अपने बेटे के पैरों में महावर लगाती हुई दिखाई दे रही है। तो वहीं दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या के दोनों बेटे अपने नाना के लेटकर पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान रजनीकांत की फैमिली का ट्रेडिशनल अवतार ने सभी का दिल जीत लिया है और सभी लोग रजनीकांत की खूब तारीफ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
जेलर में नजर आए थे रजनीकांत
आपको बता दे कि रजनीकांत कुछ दिनों पहले जेलर फिल्म में नजर आए थे। रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त के दिन रिलीज की गई थी। जेलर फिल्म में एक बार फिर से फैंस को रजनीकांत का धांसू एक्शन देखने को मिला था। रजनीकांत की फिल्म जेलर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है।