Deepika Chikhlia On Ramayan: रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार निभा कर घर-घर में फेमस हुई दीपिका चिखलिया को आज के समय में कौन नहीं जानता है। हाल ही में दीपिका चिखलिया ने बन रही रणबीर कपूर की रामायण पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल नितेश तिवारी द्वारा बनाई जा रही ‘रामायण’ में रणबीर कपूर राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे वहीं सीता के किरदार में साई पल्लवी दिखाई देगी। वह दीपिका चिखलिया ने अरुण गोविंद के नितेश तिवारी की रामायण में राजा दशरथ का किरदार निभाने पर हैरानी भी जताई है।
अरुण गोविल के दशरथ का किरदार निभाने पर क्या बोली दीपिका चिखलिया?
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अरुण गोविल द्वारा दशरथ का किरदार निभाए जाने पर रिएक्शन देते हुए कहा कि,”मैंने उन्हें राम के रूप में देखा है और मैं खुद को सीता के रूप में देखा है मेरे लिए उन्हें दशरथ के रूप में देखना वास्तव में थोड़ा अलग होगा।” उन्होंने आगे कहा कि,”मेरा मतलब है, अगर आपने राम का किरदार निभाया है तो आप लोगों के लिए राम है। इमेज तोड़ना मुश्किल हो जाता है।”
रणबीर कपूर की रामायण में किरदार निभाना चाहती दीपिका?
दीपिका चिखलिया ने आगे कहा कि अगर टीम उन्हें अप्रोच भी करती तो वह रणबीर कपूर की रामायण में कोई दूसरा किरदार नहीं निभाती। दीपिका ने कहा कि वह रामायण में केवल सीता के किरदार में ही खुद को देख पाती हैं। वहीं उन्होंने कहा कि, “मुझे कभी संपर्क नहीं किया गया मुझे लगता है कि उन्होंने इस बारे में मुझसे बात करने की भी जहमत नहीं उठाई।”
Read More-शेफाली जरीवाला की मौत के बाद बेटे का फर्ज निभा रहा डॉग सिम्बा, वीडियो देख छलक पड़ेंगे आपके भी आंसू