Sidhu Moosewala Younger Brother: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala) भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन वह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। होली के त्यौहार पर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप सिंह (Shubhdeep Singh) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। सिद्धू मूसेवाला के भाई शुभदीप सिंह की तस्वीर देखकर उनके फैंस दिल हार बैठे हैं। सिद्धू मूसेवाला के भाई शुभदीप सिंह का जन्म उनके निधन के बाद हुआ था। सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
सिद्धू मूसेवाला के भाई ने खेली होली
होली के मौके पर सिद्धू मूसेवाला के भाई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों में शुभदीप सिंह व्हाइट पठानी कुर्ते में नजर आ रहे हैं उन्होंने सिर पर नीली पगड़ी बांधी हुई है। तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया,”हैप्पी होली।” सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की तस्वीरों पर फैंस ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।
View this post on Instagram
निधन के 22 महीने बाद हुआ था मूसेवाला के भाई का जन्म
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई साल 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके निधन के करीब 22 महीने बाद मूसेवाला के छोटे भाई का जन्म हुआ था। शुभदीप सिंह सिद्धू का जन्म आईवीएफ के जरिए हुआ था यह गुड न्यूज़ सिंगर के पैरंट्स ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी।