इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट, जाने किस रीती-रिवाज में होगी वेडिंग

करिश्मा कपूर, सलमान खान ,आलिया भट्ट, रणबीर कपूर ,अनन्या पांडे,औ बोनी कपूर, सारा अली खान जैसे स्टार्स शामिल है। वहीं अब इसी बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की डिटेल्स सामने आ गई है।

98
anant and radhika wedding

Ananta Ambani Wedding: दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में गिने जाने वाले मुकेश अंबानी के घर में इन दोनों शहनाई बज रही है। इन दोनों अनंत अंबानी का दूसरी प्री वेडिंग फंक्शन चल रहा है। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी की रस्में तीन दिनों तक चलेगी।अनंत अंबानी के दूसरे प्री वेडिंग में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज सितारे इटली पहुंच चुके हैं। जिसमें करिश्मा कपूर, सलमान खान ,आलिया भट्ट, रणबीर कपूर ,अनन्या पांडे,औ बोनी कपूर, सारा अली खान जैसे स्टार्स शामिल है। वहीं अब इसी बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की डिटेल्स सामने आ गई है।

कब होगी अनंत और राधिका की शादी?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी बहुत जल्द राधिका मरचेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 12 जुलाई को अनंत अंबानी राधिका मरचेंट के साथ शादी करेंगे।‌ इसके लिए मेहमानों को इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड को फॉलो करना होगा। 13 जुलाई को राधिका और अनंत के शुभ आशीर्वाद की रस्म है जिसमें सभी को फॉर्मल अटायर पहनना होगा। 14 जुलाई को कपिल का मंगल उत्सव यानी वेडिंग रिसेप्शन होगा जिसमें मेहमानों का इंडियन चिक ड्रेस कोड फॉलो करना होगा।

किस रीति-रिवाज में करेंगे शादी

आपको बता दे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट हिंदू रीति-रिवाज में शादी करेंगे। दोनों की शादी की तैयारी इस वक्त काफी जोरों से हो रही हैं। वह 12 जुलाई 2024 को मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में सात फेरे लेंगे। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर काफी जोरों से तैयारीयां चल रही हैं। मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट हीरा कारोबारी की बेटी है। राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी की बचपन की दोस्त हैं।

Read More-कानपुर के कॉमेडियन अन्नू अवस्थी की भाभी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सदमे में परिवार