Ramayan: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता प्रभास की फिल्म आदि पुरुष बहुत ही ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। आदि पुरुष फिल्म को देखने के बाद ऑडियंस हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं। इस समय आदि पुरुष फिल्म पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें कि इस समय रामानंद सागर की रामायण 60 सेकंड की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप को देखने के बाद आदि पुरुष पर फैंस भड़क रहे हैं।
रामायण की क्लिप हो रही वायरल
आपको बता दें कि रामानंद सागर की रामायण की 60 सेकंड की एक क्लिप सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है 60 सेकंड की इस वायरल क्लिप को सोशल मीडिया यूजर्स 600 करोड़ की बनी फिल्म आदि पुरुष पर भारी बता रहे हैं। आपको बता दें कि रामानंद सागर के रामायण 36 साल पहले 1987 में आई थी। रामानंद सागर की रामायण को आज की भी युवा पीढ़ी बहुत ही ज्यादा पसंद करती है।
#Ramayan is our identity & Arun Govil ji best known for portraying The King Shree Ram ji
Jai Shri Ram, Jai Mata Sita ji, Jai Hanuman ji#Prabhas movie #Adipurush made mockery of Sanatan Dharma. Om Raut & Manoj Muntashir Shukla apologies for it.#BanAdipurushMovie #BanAdipurush pic.twitter.com/WutMtWnM5T
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) June 19, 2023
लोगों को नहीं पसंद आई आदिपुरुष
आपको बता दें कि आदि पुरुष फिल्म ने रिलीज होने के बाद पहले दिन बहुत ही ज्यादा कमाई की थी लेकिन अगले ही दिन आदि पुरुष की कमाई पर ब्रेक लग गया है आदि पुरुष फिल्म लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है आदि पुरुष फिल्म के डायलॉग और रोल को लेकर बहुत ही ज्यादा विवाद बना हुआ है।