Adipurush: प्रभास के फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है आज रामायण पर आधारित फिल्म आदि पुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आदि पुरुष के फैंस इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। पुरुष फिल्म का क्रेज प्लीज होने से पहले ही देखा जा चुका है। क्योंकि इस फिल्म की पहले से ही काफी एडवांस बुकिंग की गई है। आपको बता दें कि कृति सेनन और प्रभास की फिल्म में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन को भी देखा गया है। अल्लू अर्जुन के लोगों को उनके फैंस भी पहचान नहीं पा रहे हैं।
आदिपुरुष में दिखे अल्लू अर्जुन
आपको बता दें कि आदि पुरुष फिल्म के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर कई सींस वायरल हो रहे हैं। आदि पुरुष के फैंस इस फिल्म के कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में कहा गया है कि अल्लू अर्जुन कैमियो के किरदार में नजर आए हैं। इस तस्वीर में अल्लू अर्जुन एक वानर के किरदार में देखे जा सकते हैं। लेकिन आदि पुरुष की फिल्में अल्लू अर्जुन के किरदार को देखने के बाद उनके फैंस भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं।
Guys !!!
Allu Arjun has played a small cameo role in Adipurush
What a surprise!!!🫣😲#AAA #AAACinemas #AlluArjun#OmRaut #Gujaratcyclone#Adipurush #Ravan #AdipurushWithFamily #BiparjoyAlert #NEET #AsiaCup2023 #KartikAaryan #DelhiFire #JeeKarda pic.twitter.com/uW9FSQ3Kn4— Krishna (@Hindu_stan_11) June 15, 2023
कृति सेनन और प्रभास मचाएंगे धमाल
रामायण पर आधारित फिल्म आदि पुरुष में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास भगवान राम के किरदार में देखे जाएंगे तो वही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सीता माता की किरदार को निभाते हुए नजर आएंगी। कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदि पुरुष में बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान रावण के किरदार में देखे जा सकते हैं।
Read More-फिर से माता सीता के रुप में नजर आई Dipika chikhliya, वीडियो देख Adipurush पर भड़के फैंस