Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। जिस कारण पहले टेस्ट मुकाबले को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ज्यादा समय नहीं बचा है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ के स्टेडियम में खेलना है। लेकिन पहले टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए थे। जिस कारण खबरें आ रही थी की शुभमन गिल पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हो जाएंगे अब शुभमन गिल की इंजरी को लेकर बाद अपडेट सामने आया है।
गिल की इंजरी पर आया पड़ा अपडेट
टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस कर रहे थे तभी अचानक अंगूठे में चोट आ गई थी। सोशल मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि उनके अंगूठे में फैक्चर है लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शुभमन गिल के अंगूठे में फैक्चर नहीं हुआ है। लेकिन उन्हें वापसी करने में समय लग सकता है आज वह पहले टेस्ट मुकाबले में खेलने के लिए फिट है लेकिन बीसीसीआई उन्हें पहले टेस्ट से बाहर रह सकता है और उनकी फिटनेस को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने शुभमन गिल की फिटनेस पर कोई भी अपडेट नहीं दिया है।
रोहित भी नहीं खेलेंगे पहला मैच
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मुकाबले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाहर रहेंगे रोहित शर्मा इस समय भारत में ही मौजूद है और वह दूसरी बार पिता बनी है जिस कारण रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहेंगे लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।
Read More-पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, फिट हुए केएल राहुल