Washington Sundar: सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट को लेकर अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं। आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर गुजरात के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इससे पहले वाशिंगटन सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए देखा गया था आपको बता दे कि आईपीएल 2025 से पहले वाशिंगटन सुंदर चर्चा में आ गए हैं क्योंकि उन्होंने अपनी मां के लिए प्यार दिखाया है और अपने सीने पर टेटू बनवाया है।
वाशिंगटन सुंदर ने बनवाया टैटू
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह किसी महिला के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने बताया कि वह उनकी मां है लेकिन इस दौरान लोगों का ध्यान उनके सीने पर बने टैटू पर गया। वाशिंगटन सुंदर ने अपने सीने पर अपनी मां के चेहरे का टैटू बनवाया है जिसके बाद वाशिंगटन की खूब तारीफ उनके फैंस कर रहे हैं।
Blessings ✨ pic.twitter.com/ZKxvW3S9sV
— Washington Sundar (@Sundarwashi5) March 16, 2025
टीम इंडिया से बाहर चल रहे वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेल चुके हैं हालांकि पिछले कुछ समय से वाशिंगटन सुंदर लगातार भारतीय क्रिकेट टीम से दूर चल रहे हैं। वाशिंगटन सुंदर भारतीय टीम के लिए एक शानदार खिलाड़ी बनकर उबरे हैं।