73 सालों से लॉर्ड्स में कायम है इस भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड, सचिन-विराट भी नहीं कर पाए कमाल

भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेल रहे हैं। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो 73 सालों से नहीं टूटा है।

12
Lords Cricket Ground:

Lords Cricket Ground: इंग्लैंड में स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है। इंग्लैंड में लास्ट क्रिकेट ग्राउंड की स्थापना 1814 में हुई थी जिस कारण ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे पुराना स्टेडियम है। लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम को क्रिकेट का घर भी कहा जाता है क्योंकि इस पर कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एक न एक बार लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी टीम के लिए खेलें। इस समय भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेल रहे हैं। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो 73 सालों से नहीं टूटा है।

73 सालों से नहीं टूटा ये रिकॉर्ड

इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी करना बहुत ही मुश्किल होता है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर वीनू मांकड़ के नाम लॉर्ड्स में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। वीनू मांकड़ ने 73 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 184 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी इस दौरान वीनू मांकड़ ने सन 1992 में 270 गेंद का सामना किया था इस पारी के दौरान वीनू मांकड़ ने 19 चौके और एक छक्का लगाया था।

सचिन विराट ही नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड

वीनू मांकड़ का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में ये रिकॉर्ड पिछले 73 सालों से बरकरार है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में विन माकन ने भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेली है। बिनु मकांड के इस रिकार्ड को पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी नहीं तोड़ पाए हैं।

READ MORE-टेनिस खिलाड़ी राधिका के अंतिम संस्कार में चीख पड़ा भाई, पिता ने बेटी को क्यों मारी गोली?