जिंबॉब्वे दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया की युवा बिग्रेड, गिल संभालेंगे कप्तानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी जिंबॉब्वे दौरे के लिए फ्लाइट में बैठे दिखाई दे रहे हैं।

95
Ind vs Zim

Ind vs Zim: भारतीय क्रिकेट टीम में t20 विश्व कप में नया मुकाम हासिल कर लिया है। T20 विश्व कप 2024 के बाद जिंबॉब्वे के खिलाफ टीम इंडिया को T20 सीरीज खेलनी है जिंबॉब्वे के खिलाफ T20 सीरीज में t20 विश्व कप 2024 खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम जिंबॉब्वे दौरे के लिए रवाना हो चुकी है जहां पर टीम इंडिया के साथ में कप्तान और नए हेड कोच गए हैं।

जिंबॉब्वे दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी जिंबॉब्वे दौरे के लिए फ्लाइट में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज और कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को देखा जा सकता है। इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी टीम इंडिया की ट्रैवल जर्सी पहने दिखाई दे रहे हैं।

गिल करेंगे कप्तानी

T20 विश्व कप में शुभमन गिल को रिजर्व खिलाड़ी की जगह पर शामिल किया गया था जिस कारण शुभमन गिल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन शुभमन गिल को जिंबॉब्वे के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल के खत्म होने के बाद जिंबॉब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को दी गई है। बीबीएस लक्ष्मण सिर्फ जिंबॉब्वे दौरे पर ही टीम इंडिया के हेड कोच रहेंगे श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय टीम के नए हेड कोच का ऐलान कर दिया जाएगा।

Read More-‘बाबर किसी फॉर्मेट के लिए फिट नहीं…’ अपनी ही टीम के कप्तान को लेकर ये क्या बोल गए शोएब मलिक