IPL 2025: भारत में आईपीएल का आयोजन चल रहा है आईपीएल 2025 का टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू हो चुका है और कई मुकाबले टूर्नामेंट में खेले जा चुके हैं आईपीएल के टूर्नामेंट में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे दमदार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इसी बीच पाकिस्तान सुपर लीग के टूर्नामेंट का भी आयोजन होने वाला है पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तान सुपर लीग पर क्या बोले हसन अली?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हमेशा ही अजीबो गरीब बयान को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। कई बार पाकिस्तान के खिलाड़ी अपने बयान के कारण ट्रोल भी हो जाते है। पाकिस्तान सुपर लीग के टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा “फैंस उसी टूर्नामेंट को देखना पसंद करते हैं जहां अच्छा क्रिकेट देखने को मिलता है। अगर हम पीएसएल में अच्छा खेलेंगे, तो लोग IPL को छोड़कर हमें खेलते हुए देखेंगे।”
11 अप्रैल से शुरू होगी पाकिस्तान सुपर लीग
एक तरफ इस समय पूरी दुनिया की निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग पर है तो दूसरी तरफ 11 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग का भी आयोजन होने वाला है पाकिस्तान सुपर लीग का पहला मुकाबला 11 अप्रैल को चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा। 25 में को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।