Ind vs Eng 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज बराबरी पर है जिसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड का सामना लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरे टेस्ट मुकाबले में करेगी क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। पहली बार भारतीय कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स के मैदान पर खेलने वाले हैं। इसके बाद शुभमन गिल के पास लास्ट के मैदान पर 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है।
35 साल से कोई भी भारतीय कप्तान नहीं कर पाया ये कमाल
लॉर्ड्स क्रिकेट का ऐतिहासिक मैदान माना जाता है लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय कप्तानों का रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है क्योंकि पिछले 35 साल से लॉर्ड्स में कोई भी भारतीय कप्तान 50 से ज्यादा रन नहीं बना पाया है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स में इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे? क्योंकि शुभमन गिल बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
2 मैच में बनाए 585
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले में शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया और एक शतक भी ठोका है। इसी तरह शुभ मंगल ने दूसरे टेस्ट मैच में 430 रन बना दिए जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। शुभमन गिल पिछले दो टेस्ट मैच में 585 रन बना चुके हैं।