दिलीप ट्रॉफी में आया सरफराज खान का तूफान, जड़ दिए लगातार 5 चौके

एक बार फिर से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान चर्चा में आ गए हैं क्योंकि दिलीप ट्रॉफी में सरफराज खान ने बड़ा कमाल कर दिया है।

103
Duleep Trophy

Sarfaraz Khan: सरफराज खान भारतीय क्रिकेट टीम के एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था उस दौरान सरफराज खान का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में आया था। आपको बता दे कि एक बार फिर से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान चर्चा में आ गए हैं क्योंकि दिलीप ट्रॉफी में सरफराज खान ने बड़ा कमाल कर दिया है।

सरफराज खान ने जड़े 5 चौके

दिलीप ट्रॉफी 2024 में सरफराज खान खेलते नजर आ रहे हैं सरफराज खान को टीम बी के लिए परफॉर्मेंस करते हुए देखा जा सकता है। टीम बी की तरफ से आकाश दीप खेल रहे हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप को सरफराज खान के खिलाफ गेंदबाजी का मौका मिला लेकिन सरफराज खान ने अपनी बल्लेबाजी से सभी के होश उड़ा दिए हैं। आकाशदीप की पहली गेंद पर सरफराज खान कोई रन नहीं बना पाए लेकिन अगली पांच गेंद पर सरफराज खान ने लगातार पांच चौके जड़ दिए। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है।

ऐसा रहा सरफराज खान का प्रदर्शन

दिलीप ट्रॉफी में पहली पारी में सरफराज खान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान पहली पारी में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन दूसरी पारी में सरफराज खान ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी पारी में सरफराज खान ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए हैं। इस पारी के दौरान सरफराज खान ने सात चौके और एक छक्का भी लगाया है।

Read More-आम आदमी बन अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में टहलते दिखे किंग कोहली, देखें वीडियो