India vs India A: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से जमकर अभ्यास कर रही है। जिस कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया का मुकाबला इंडिया ए से रखा गया है। इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान ने धमाकेदार शतक लगाया है। इसी के साथ सरफराज खान ने टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है।
सरफराज खान का शतक
इंग्लैंड के केंटी काउंटी स्टेडियम में इंडिया और इंडिया ए के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है। जहां पर विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान इंडिया ए के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच में सरफराज खान ने शतक लगाया है। सरफराज खान ने इससे पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबले में 92 रन की पारी खेली थी।
📸 📸 In Pics
Day 2 of the Intra-squad Game in Beckenham
Just a few blokes enjoying a game of red-ball cricket 🏏 pic.twitter.com/rDqbXEaWRv
— BCCI (@BCCI) June 14, 2025
टीम इंडिया में मिलेगा मौका!
आपको बता दे कि सरफराज खान को टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम में मौका नहीं मिला था। जबकि सरफराज खान इंडिया ए के साथ इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर आए थे लेकिन लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद सरफराज खान ने सभी का ध्यान खींच लिया है और सरफराज खान की टीम इंडिया में वापसी के चर्चे होने लगी हैं क्या उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के साथ जोड़ा जा सकता है?