Home क्रिकेट ‘थप्पड़कांड’ वीडियो पर भड़कीं श्रीसंत की पत्नी, ललित मोदी की सफाई से...

‘थप्पड़कांड’ वीडियो पर भड़कीं श्रीसंत की पत्नी, ललित मोदी की सफाई से बढ़ा विवाद

‘थप्पड़कांड’ वीडियो पर श्रीसंत की पत्नी भड़कीं, बोलीं- पुराने जख्म कुरेदना गलत। ललित मोदी ने दी सफाई, लेकिन विवाद और गहराया।

Sreesanth

क्रिकेट जगत का सबसे चर्चित विवाद ‘थप्पड़कांड’ एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ, जिसके बाद क्रिकेट फैंस में हलचल मच गई। इस वीडियो को सामने आने पर श्रीसंत की पत्नी बेहद नाराज़ दिखीं और उन्होंने इसे अनावश्यक रूप से पुराने जख्म कुरेदने जैसा बताया।

श्रीसंत की पत्नी का कड़ा बयान

वीडियो के सामने आते ही श्रीसंत की पत्नी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीते वक्त की कड़वी यादों को बार-बार उठाना उनके परिवार के लिए तकलीफदेह है। उनका कहना था कि क्रिकेट का वह अध्याय अब खत्म हो चुका है और इस तरह वीडियो जारी कर फिर से विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है। उनकी यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस भी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।

ललित मोदी की सफाई से और गहराया मामला

इस विवाद पर पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि वीडियो जारी करने का मकसद किसी को आहत करना नहीं था, बल्कि क्रिकेट के इतिहास के एक पल को सामने लाना था। हालांकि, उनकी सफाई से मामले पर विराम नहीं लगा, बल्कि बहस और बढ़ गई। क्रिकेट प्रेमी अब दो खेमों में बंट गए हैं—कुछ लोग इसे सही ठहरा रहे हैं तो कुछ इसे अनावश्यक विवाद मान रहे हैं।

Read more-गणपति पंडाल में दिखा बच्चन परिवार का जलवा, आराध्या की लंबाई देख फैंस हुए हैरान

 

Exit mobile version