Home क्रिकेट 17 साल से धोनी का किला नहीं भेद पाई है RCB, आज...

17 साल से धोनी का किला नहीं भेद पाई है RCB, आज चेपॉक में होगा महा मुकाबला

आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होने वाले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस इस महा मुकाबला का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। लेकिन आरसीबी का रिकॉर्ड चेपॉक में बिल्कुल खराब रहा है।

CSK vs RCB

CSK vs RCB: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में अभी तक कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं। आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में आज 28 मार्च को बड़ा मुकाबला होने वाला है क्योंकि आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होने वाले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस इस महा मुकाबला का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। लेकिन आरसीबी का रिकॉर्ड चेपॉक में बिल्कुल खराब रहा है।

चेपॉक में होगा महा मुकाबला

चेन्नई के एम चिदंबरम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने होने वाले हैं लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड चेपॉक के स्टेडियम में बहुत ही धमाकेदार रहा है। साल 2008 में पहली बार आईपीएल के पहले टूर्नामेंट में चेन्नई को बेंगलुरु के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में हार मिली थी। लेकिन इसके बाद बेंगलुरु लगातार हारती आई है चेन्नई पिछले 17 साल से चेपाक में बेंगलुरु के खिलाफ अजेय है।

खेले गए हैं अभी तक 9 मुकाबले

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम चिदंबरम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल में 9 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें आरसीबी को सिर्फ एक बार जीत मिली है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ बार आरसीबी को लगातार इस मैदान पर हराया है अब एक बार फिर से रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरने वाली है।

आउट होने के बाद तिलमिलाए नितीश कुमार रेड्डी, गुस्से में फेंका हेलमेट, वीडियो वायरल

Exit mobile version