Home मनोरंजन सलमान खान के राम मंदिर घड़ी पहनने पर भड़के KRK, कहा ‘मुसलमानों...

सलमान खान के राम मंदिर घड़ी पहनने पर भड़के KRK, कहा ‘मुसलमानों का मजाक उड़ा रहे हैं…’

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को राम मंदिर घड़ी पहने हुए देखा गया है जिसके बाद कुछ लोग भड़क गए हैं। अभी इस मामले पर करके ने सलमान खान पर तंज कसा है। जिस पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

salman khan watch

Salman Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सलमान खान सिकंदर फिल्म को लेकर चर्चा में है सिकंदर फिल्म के बीच सलमान खान विवादों में आ गए हैं। क्योंकि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को राम मंदिर घड़ी पहने हुए देखा गया है जिसके बाद कुछ लोग भड़क गए हैं। अभी इस मामले पर करके ने सलमान खान पर तंज कसा है। जिस पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

केआरके ने दिया बड़ा बयान

फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने सलमान खान पर अपना गुस्सा निकालते हुए X पर लिखा “उन सभी मुस्लिमों को मुबारकबाद जो ईद पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर देखने जा रहे हैं और उन्हें ईदी देना चाहते हैं। वो राम जन्मभूमि एडिशन की जियोनिस्ट को। वॉच पहनकर सभी मुस्लिमों का मजाक उड़ा रहे हैं। उनके सभी मुस्लिम फैंस बेशर्म हैं।”

मौलाना ने बताया पाप

केआरके के अलावा मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा सलमान खान की राम मंदिर घड़ी पर अपनी राय रखते हुए कहा “इस्लामी कानून किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की अनुमति नहीं देता है। यदि कोई मुसलमान इस तरह के प्रचार में शामिल होता है-चाहे वह मंदिर का हो या ‘राम संस्करण’ वाली घड़ी पहनकर तो शरिया के अनुसार, वो अपराध कर रहा है. उसे पाप माना जाता है। ये कार्य हराम है ।मैं सलमान खान को नसीहत देना चाहता हूं कि वो अपने हाथों से राम नाम एडिशन की घड़ी उतार दें।”

Read More-17 साल से धोनी का किला नहीं भेद पाई है RCB, आज चेपॉक में होगा महा मुकाबला

Exit mobile version