Nitish Kumar Reddy: सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बल्लेबाज आईपीएल में अपने बल्लेबाजी से तहलका मचा रहे हैं। क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के पास एक से बढ़कर एक शानदार हीटर हैं। नितीश कुमार रेड्डी को भी सनराइजर्स हैदराबाद का अहम हिस्सा माना जाता है और वह माध्यम पर हैदराबाद को मजबूती देते हैं। लेकिन लखनऊ के खिलाफ हुए मुकाबले में नितीश कुमार रेड्डी नहीं खेल पाए आउट होने के बाद नितीश कुमार रेड्डी गुस्से में अपना आपा खो देते हैं। जिस कारण नीतीश कुमार रेड्डी का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
नितीश कुमार रेड्डी ने खोया आपा
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी ने 28 गेंद में 32 रन की पारी खेली लेकिन वह स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हो गए आउट होने के बाद नितीश कुमार रेड्डी काफी ज्यादा निराश हो जाते हैं। नितीश कुमार रेड्डी पवेलियन की और वापस जा रहे होते हैं तब बाहर गुस्से में सीडीओ पर अपना हेलमेट जोर से फेंक देते हैं इस दौरान नितीश कुमार रेड्डी को काफी ज्यादा गुस्से में देखा जा सकता है।
@itshitmanera pic.twitter.com/hO1xv3e6Qc
— Follow @itshitmanera (@Itshitmanera45) March 27, 2025
कैसा रहा रेड्डी का करियर
आईपीएल 2024 में नितीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया फिर उन्हें भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला अभी तक ऑल राउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने आईपीएल में 17 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 365 रन बनाए हैं। इस दौरान नितीश कुमार रेड्डी का स्ट्राइक रेट 143.1 का रहा है। गेंदबाजी में भी उन्हें तीन विकेट मिले हैं।
Read More-LSG vs SRH: लखनऊ के नवाबों ने हैदराबाद को घर में घुसकर धोया, लिया साल IPL 2024 का बदला