ऑस्ट्रेलिया में दिखी विराट की दीवानगी, किंग कोहली को देखने के लिए पेड़ों पर चढ़े लोग

विराट कोहली जब ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस से करने आए तब उनको देखने के लिए फैंस पेड़ पर चढ़ने लगे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

112
Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद है। विराट कोहली की दीवानगी हर क्रिकेट फैंस में देखने को मिलती है। विराट कोहली इस समय टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं जहां पर विराट कोहली जब ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस से करने आए तब उनको देखने के लिए फैंस पेड़ पर चढ़ने लगे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

कोहली को देखने पहुंचे फैंस

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में मौजूद है। क्योंकि पर्थ में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली प्रैक्टिस कर रहे होते हैं उन्हें देखने के लिए वहां काफी संख्या में फैंस पहुंचते हैं कुछ फैंस को विराट कोहली को देखने के लिए पेड़ों पर भी चढ़ते हुए देखा गया है। विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस पेड़ पर भी चढ़ रहे हैं।

वापसी करेंगे विराट कोहली!

अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का बल्ला काफी लंबे समय से खामोश है क्योंकि विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन करते आ रहे हैं बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने खराब प्रदर्शन किया था जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी विराट कोहली वापसी नहीं कर पाए अब क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए बड़ी पारी खेलेंगे। विराट कोहली से टीम इंडिया को बहुत ही ज्यादा उम्मीद है।

Read More-टीम इंडिया ने BGT को लेकर भरी हुंकार, ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी