Home क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटते नितीश कुमार रेड्डी, भारत में एयरपोर्ट पर...

ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटते नितीश कुमार रेड्डी, भारत में एयरपोर्ट पर हुआ ग्रैंड वेलकम

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नितीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है जिसके बाद अब वह वापस घर लौट आए हैं और एयरपोर्ट पर उनका धमाकेदार स्वागत हुआ है।

Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी को रोहित शर्मा की कप्तानी और हेड कोच गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में शामिल किया गया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नितीश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नितीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है जिसके बाद अब वह वापस घर लौट आए हैं और एयरपोर्ट पर उनका धमाकेदार स्वागत हुआ है।

नितीश कुमार रेड्डी का हुआ धमाकेदार स्वागत

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया के साथ पिछले काफी लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में मौजूद थे। लेकिन अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है जिसके बाद अब टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी स्वदेश लौट आए हैं। नितीश कुमार रेड्डी इन विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर एंट्री मारी है जहां पर नीतीश कुमार रेड्डी का धमाकेदार स्वागत हुआ है। नीतीश कुमार रेड्डी के स्वागत के लिए ढोल नगाड़े बजाते हुए दिखाई दिए और उनकी जीप पर बड़ा सा माला भी पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया में जड़ा था शतक

नितीश कुमार रेड्डी ने अपने पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपने प्रदर्शन से भारतीय मैनेजमेंट को खुश कर दिया है ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में नितीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक लगाया था। नितीश कुमार रेड्डी ने 5 मैचों की 9 पारियों में 298 रन बनाए हैं। इस दौरान नितीश कुमार रेड्डी के नाम एक शतक भी दर्ज है। नितीश कुमार रेड्डी ने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी लिए हैं।

Read Moe-बुमराह के साथ इस गेंदबाज की इंजरी ने बढ़ाई फैंस की चिंता, चोट के कारण टीम से हुआ बाहर

Exit mobile version