LSG vs DC: आज 24 मार्च दिन सोमवार को आईपीएल में ऋषभ पंत के कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली से हुआ है। लखनऊ क्रिकेट टीम और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने तहलका मचा दिया है। निकोलस पूरन की पारी ने दिल्ली के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए हैं।
निकोलस पूरन ने खेली ताबड़तोड़ पारी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन का जलवा देखने को मिला है। क्योंकि निकोलस पूर्ण ने दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ लखनऊ के लिए 30 गेंद में 75 रन के ताबड़तोड़ पारी खेली है इस पारी के दौरान निकोलस पूरन के बल्ले से सात छक्के और छह चौके निकले हैं इस दौरान निकोलस पूरन का स्ट्राइक रेट 250 का रहा है।
Innings break!
Mitchell Marsh and Nicholas Pooran guide @LucknowIPL to a competitive total of 209/8. 🔥
Will @DelhiCapitals be able to chase this total down? 🤔
Scorecard ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#TATAIPL | #DCvLSG pic.twitter.com/n2tIIJrEIM
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
लखनऊ ने बनाए 209 रन
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 209 बना दिए हैं। इस दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए निकोलस पूरन ने 70 रन की पारी खेली है तो वही मिचेल मार्श ने 36 में 72 रन की पारी खेली है। वहीं गेंदबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क को तीन विकेट मिले हैं।
Read More-हैदराबाद में हुई रनों की बारिश, SRH ने राजस्थान को 44 रनों से हराया, ईशान किशन ने जड़ा शतक